यूसर्क द्वारा इंडिया इंटरनेशनल साइंस फेस्टीवल- 2022 के अन्तर्गत आयोजित होने वाले स्टूडेन्ट इनोवेशन फेस्टीवल कार्यक्रम का हुआ अनावरण

Share this! (ख़बर साझा करें)

न्यूज डेस्क , देहरादून ( nainilive.com ) – उत्तराखण्ड विज्ञान शिक्षा एवं अनुसंधान केन्द्र (यूसर्क) की निदेशक प्रो0 (डा0) अनीता रावत द्वारा आज दिनांक 13 जनवरी 2023 को विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग, पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय, अन्तरिक्ष विभाग तथा अन्य विभिन्न भारत सरकार के विभागों तथा विज्ञान भारती द्वारा आयोजित होने वाले इंडिया इंटरनेशनल फेस्टीवल (IISF) – 2022 के अन्तर्गत आयोजित होने वाले स्टूडेन्ट इनोवेशन फेस्टीवल कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन किया गया।

विज्ञान भारती, उत्तराखण्ड प्रांत तथा यूसर्क के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित कार्यक्रम में निदेशक यूसर्क प्रो0 (डा0) अनीता रावत ने बताया कि यूसर्क द्वारा राज्य के विद्यार्थियों में विज्ञान, शिक्षा, नवचार एवं अनुसंधान सम्बन्धी वैज्ञानिक कार्यक्रमों को पहुंचाने का कार्य किया जा रहा है। यूसर्क केन्द्रों की स्थापना पूरे राज्य में की गई है, जिसके माध्यम से विद्यार्थियों को वैज्ञानिक कार्य कराये जा रहे है। साथ ही साथ उनमें वैज्ञानिक अभिरूचित विकसित करने के उद्देश्य से विभिन्न विषयों पर तीन दिवसीय एवं सात दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम एवं सर्टिफिकेट कार्यक्रमों को आयोजित किया गया है।

यह भी पढ़ें 👉  SSP नैनीताल ने नकली नोट गिरोह के नेटवर्क को किया ध्वस्त, शिवम वर्मा से मिली लीड तो पुलिस ने कड़ी से कड़ी जोड़कर मामले का किया खुलासा


स्टूडेन्ट इनोवेशन फेस्टीवल के राष्ट्रीय समन्वयक डा0 मेघेन्द्र शर्मा ने कहा कि विज्ञान एवं तकनीकी में स्वदेशी भाव के साथ आगे बढ़ना है और सभी विज्ञान संस्थानों को मिलकर कार्य करते हुये आगे बढ़ाना है।

यह भी पढ़ें 👉  प्रो सूचि बिष्ट बनी डीएसबी परिसर के भौतिकी विभाग की नयी विभागाध्यक्ष


कार्यक्रम के मुख्य अतिथि हिमाचल प्रदेश टेक्नीकल यूनीवर्सिटी के कुलपति प्रो0 शशि के0 धीमान ने मुख्य व्याख्यान देते हुये कहा कि इस कार्यक्रम का मुख्य ध्येय ‘पांच तत्वों पर आधारित सतत जीवन’ है जिसको प्राचीन विज्ञान एवं आधुनिक विज्ञान के साथ संयुक्त रूप से पूरा करना है। कार्यक्रम में इस आयोजन का प्रोमो एवं पोस्टर भी जारी किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी : युवाओं को वायुसेना से जोड़ने के लिए अग्निवीर और वायुवीर भर्ती की प्रक्रिया की दी जानकारी


विभा उत्तराखण्ड के अध्यक्ष प्रो0 के0डी0 पुरोहित ने कहा कि इस प्रकार के आयोजनों से विद्यार्थियों को एक नई दिशा मिलती है। कार्यक्रम का संचालन यूसर्क के वैज्ञानिक डा0 ओम प्रकाश नौटियाल एवं धन्यवाद ज्ञापन विभा उत्तराखण्ड के सचिव प्रो0 हेमवन्ती नंदन ने किया।


कार्यक्रम में यूसर्क के वैज्ञानिक डा0 मन्जू सुन्दरियाल, डा0 भवतोष शर्मा, डा0 राजेन्द्र राणा, ई0 उमेश चन्द्र, ओम जोशी, राजदीप जंग, सहित कुल 40 लोगों द्वारा प्रतिभाग किया गया।

Ad
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page