UP सरकार का फरमान, शिक्षकों और कर्मचारियों के साथ परिवार का भी होगा कोरोना टीकाकरण
UP न्यूज डेस्क (nainilive.com)- कोरोना के खिलाफ यूपी सरकार पूरी तरह से सतर्क है। इसी के मद्देनजर सरकार ने फैसला लेते हुए कहा कि सभी शिक्षकों और कर्मचारियों को टीकाकरण कराना अनिवार्य होगा। दरअसल बच्चों को कोरोना संक्रमण सू दूर रखा जा सके और कोरोना को मात दी जा सके। इसे देखते हुए बेसिक शिक्षा निदेशक द्वारा सभी बीएसए को निर्देश जारी किया है, कि शिक्षकों और कर्मचारियों के लिए एक विशेष टीकाकरण अभियान चलाया जाए।
आपको बता दे कि बेसिक शिक्षा निदेशक ने इस संबंध में निर्देश जारी करते हुए कहा कि शिक्षकों के साथ कर्मचारियों और उनके परिवार को भी कोरोना वैक्सीनेशन कराना होगा। ताकि कोरोना का संक्रमण न फैले। वही बेसिक शिक्षा निदेशक के निर्देशों के अनुसार अशासकीय सहायता प्राप्त, मान्यता प्राप्त, परिषदीय, उच्च प्राथमिक विद्यालयों के सभी शिक्षकों और कर्मचारियों को कोरोना की वैक्सीन लगानी होगी।
इस बारे में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने बताया कि लगातार हो रही स्क्रीनिंग, इलाज, और तेजी से हो रहे वैक्सीनेशन के कारण से ही मामलों में बड़ी गिरावट दर्ज की गई है.