यूपी: बढ़ते डेंगू मामलों में लगेगी रोक, CM योगी ने बैठक कर जारी किए ये दिशा-निर्देश
UP न्यूज डेस्क (nainilive.com)- एक तरफ जहां यूपी वासियों को कोरोना संक्रमण से कुछ राहत मिलती हुई दिखाई दी। तो वही अब डेंगू लगातार यूपी में अपने पैर पसारने में लगा हुआ है। दरअसल दिनों दिन उत्तर प्रदेश में डेंगू और वायरल बुखार लोगों को अपनी चपेट में ले रहे है। जिससे कई बच्चे अपनी जान गवा चुके है। लेकिन अब मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने डेंगू संक्रमण को रोकने के लिए हर जिले में व्यापक स्वच्छता अभियान चलाने के दिशा निर्देश जारी कर दिए है।
बता दे कि आधिकारिक प्रवक्ता के मुताबिक, इस मामले में सीएम योगी द्वारा संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक हुई। जिसमें सीएम ने कहा, “बारिश और जलभराव के कारण बीमारियों के फैलने की संभावना है.” और इसलिए जरूरी है कि हर जिले में एक नोडल अधिकारी की नियुक्त की जाए और उनके देखरेख में स्वच्छता अभियान चलाया जाए।