UPWWA परिवार नैनीताल ने मकर संक्रांति/ घुघुतिया पर्व पर पारम्परिक परिधानों में सजकर रंगारंग कार्यक्रमों से मचाई धूम
बच्चों व महिलाओं ने खेल-कूद का लिया आनंद, विभिन्न स्वादिष्ट पकवानों, तिल- गुड़ लड्डू एवम घुघुतिया की खुशबू से महक उठा वातावरण
विजेताओं के साथ-साथ अन्य भी उपहार पाकर हुए प्रसन्न
न्यूज़ डेस्क , नैनीताल ( nainilive.com )- उत्तराखंड के लोक पर्व पर घुघुतिया/ मकर संक्रांति के पावन अवसर पर रंगारंग कार्यक्रम, खेलकूद के साथ- साथ विभिन्न पकवान प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का मंच संचालन उ0नि0 कुमकुम धानिक द्वारा किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ पुलिस परिवार की महिलाओं, बालिकाओं द्वारा पारंपरिक कुमाऊनी परिधान में कुमाउनी गणेश वंदना के साथ किया गया।
इसके उपरांत महिलाओं एवं नन्हे-मुन्ने बच्चों द्वारा अपने-अपने नृत्य कार्यक्रम की प्रस्तुति से सबका मन मोह लिया।
खेलकूद कार्यक्रमों का भी सभी ने खूब आनंद लिया बैलून ब्लास्टिंग एवं अन्य खेलकूद प्रतियोगिता में महिलाओं/बच्चों ने बढ़- चढ़ कर प्रतिभाग कर खूब धूम मचाया। महिलाओं द्वारा तिल – गुड़ के लड्डू मेकिंग प्रतियोगिता में स्वादिष्ट लड्डू व घुघुतिया व अन्य पकवान बनाकर अपनी अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया गया।
प्रतियोगिता में विजेताओं एवम सभी प्रतिभागियों के उत्साहवर्धन हेतु विभिन्न उपहार देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में उपवा जिलाध्यक्ष नैनीताल श्रीमती हेमा बिष्ट, बीना रावत, भावना पांडे सहित अन्य पुलिस परिवार के महिलाएं व बच्चे सहित अन्य पुलिस कार्मिक मौजूद रहे।
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -
Naini Live is a news portal which provides news across Uttarakhand and Madhya Pradesh. We do provide advertisement services as well.