नगर की लंबित पड़ी गौशाला की माँग तत्काल पूरी हो, ताकि पहाड़ के गौ-बछड़े को अनुकूल वातावरण में संरक्षण मिल सके- पूरन चंद्र ब्रजवासी

Share this! (ख़बर साझा करें)

भीमताल ( nainilive.com )- भीमताल दशक पूर्व से नगर में घूम रहे गाय,बछड़े ,बैल के संरक्षण हेतु नगरवासी गौशाला की मांग कर रहे हैं। बीते वर्षों में प्रायः देखा गया कि इनकी संख्या में काफी बढ़ोत्तरी हुई है, आज सैकड़ों जानवर नगर में खुले आसमान के नीचे घूम रहे हैं। इनकी वजह से नगर के सीमांत किसान परिवार एवं व्यापारी वर्ग काफी परेशान रहता है। पर्यटन सीजन के दौरान यातायात व्यवस्था भी गाय, बैल आदि से शहर में प्रभावित रहती है।

शहर वासियों की मांग पर वर्ष 2016-17 में नगर के सामाजिक कार्यकर्ता पूरन चंद्र ब्रजवासी ने नगर प्रशासन, जिला प्रशासन से पत्र लिखकर नगर के आस-पास गौशाला निर्माण कर इनके संरक्षण की बात कही थी। उसके बाद पूर्व के मुख्य विकास अधिकारी विनीत कुमार द्वारा जिला पशु पालन अधिकारी,राजस्व विभाग एवं नगर के अधिकारियों के साथ नगर में जमीन का निरीक्षण किया गया एवं गौशाला निर्माण की बात कही गई थी। उसके बाद से मामला ज्यों का त्यों लंबित पड़ा हुआ है।

यह भी पढ़ें 👉  नगर की जनता को बेहतर सुविधाएं, स्वच्छ पर्यावरण देने का कार्य करें नगर निकाय - आयुक्त दीपक रावत

ब्रजवासी ने पुनः उप जिलाधिकारी राहुल शाह को ज्ञापन सौंप जमीन चयन स्थानांतरण एवं गौशाला निर्माण की मांग रखी और पिछले 7 सालों में गौशाला मांग से संबंधित विभागों एवं जिला प्रशासन के दिए जवाब पत्रों से अवगत कराया जिस पर कार्यवाही करते एसडीएम शाह ने तहसीलदार और नगर पंचायत अधिशासी अधिकारी को जमीन चयन स्थानांतरण एवं गौशाला निर्माण के निर्देश जारी किये आशा है खुले में घूम रहे पशुओं को अनुकूल वातावरण में गौशाला निर्माण कर शीघ्र संरक्षण मिल सकेगा l

यह भी पढ़ें 👉  डॉ. मनीष नाजा ने संभाला एरीज के निदेशक का पदभार
Ad
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page