उत्तर प्रदेश – बुलंदशहर में लेंटर गिरा, परिवार के 4 लोगों की मौत, 8 लोगों को बचाया गया, मृतकों में पति-पत्नी, दो बच्चे शामिल
बुलंदशहर (nainilive.com) – उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में बुधवार 19 जुलाई की तड़के बड़ा हादसा हो गया. एक निर्माणाधीन मकान का लेंटर गिरने से 12 लोग मलबे में दब गए. हादसे में एक ही परिवार के 4 लोगों की मौत हो गई. जिसमें पति-पत्नी व दो बच्चे शामिल हैं. चारों के शव को बाहर निकाल लिया गया है. वहीं, पुलिस-प्रशासन की टीम ने मलबे में दबे सभी 8 लोगों को बाहर निकाल लिया है. ये घटना नरसेना थाना क्षेत्र के मवाई गांव की है.
आज सुबह 4 बजे के करीब राजपाल के घर में तेज आवाज हुआ. आवाज सुनकर आस-पास के लोग मौके पर इक_ा हो गए. लोगों ने हादसे की सूचना पुलिस को दी. सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने फायर ब्रिगेड की टीम के साथ रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया. रेस्क्यू ऑपरेशन खत्म हो गया है. मौके पर अभी भी सीओ समेत भारी संख्या में पुलिसबल तैनात है. डीएम व एसएसपी ने भी घटनास्थल का जायजा लिया.
ऊपरी मंजिल पर कल ही लेंटर डाला गया था
हादसे का शिकार हुए मकान की ऊपरी मंजिल पर मंगलवार को ही लेंटर डाला गया था. बताया जा रहा है कि ग्राउंड फ्लोर पर पूरा परिवार सो रहा था. मकान का फर्स्ट फ्लोर बना था. सेकंड फ्लोर बनवाया जा रहा था. उसी का लेंटर कल डलवाया गया था. बारिश होने की वजह से लेंटर भर-भराकर गिर गया. मृतकों में राजपाल (50), उनका बेटा धर्मेंद्र (19), कुलदीप (25) और पत्नी सुनीता (52) की इस हादसे में मौत हो गई.
मृतकों के परिवार को आर्थिक सहायता मिलेगी
डीएम चन्द्र प्रकाश सिंह ने बताया कि हादसे में राजपाल के पूरे परिवार की मौत हो गई है. परिजन ग्राउंड फ्लोर पर सो रहे थे. मकान बहुत पुराना है. कल ही इन्होंने फर्स्ट फ्लोर की छत डाली है. कल बहुत ज्यादा बारिश हुई थी. बारिश का भार लेंटर सपोर्ट नहीं कर पाया और गिर गया. घटना के समय घर में कुल 12 लोग मौजूद थे. अभी चार लोगों के शव निकाल लिया गया है. बाकी 8 लोगों को सुरक्षित निकाला गया है.
मृतकों के परिजनों को 4-4 लाख रुपये मिलेगी सहायता
डीएम ने कहा कि प्रत्येक मृतक के परिजनों को चार-चार लाख रुपये का मुआवजा दिया जाएगा. साथ ही शासन की तरफ से हर संभव मदद की जाएगी. मकान की क्षतिपूर्ति और अन्य योजनाओं का लाभ भी पीडि़त परिवार को दिया जाएगा. बता दें कि मुख्यमंत्री योगी ने भी हादसे पर गहरा दुख जाहिर किया है. उन्होंने मृतकों के परिजनों के प्रति शोक संवेदना व्यक्त की है.
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -
Naini Live is a news portal which provides news across Uttarakhand and Madhya Pradesh. We do provide advertisement services as well.