कोरोना अपडेट : उत्तराखंड में कोरोना के 7 नए मरीज , संख्या हुई 324

Share this! (ख़बर साझा करें)

राज कमल गोयल, देहरादून ( nainilive.com )– उत्तराखंड में बीते तीन दिनों से कोरोना का ग्राफ तेजी से आगे बढ़ रहा है. आज ईद के दिन भी सुबह सुबह 7 नए कोरोना मरीजों के सामने आने से संक्रमितों का आंकड़ा बढ़ कर 324 पहुँच गया है. बीती देर रात ऋषिकेश के एम्स में कोरोना के 4 मामले सामने आये , और आज ईद के दिन प्रातः ही हरिद्वार जिले से 3 मामले सामने आये है. एम्स द्वारा जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार गुमानीवाला ऋषिकेश निवासी 75 वर्षीय बुजुर्ग में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है, वहीँ अन्य तीन प्रवासी हैं , जो हाल ही में मुंबई से ऋषिकेश आये थे. तीनो व्यक्तियों का सैंपल सीमा डेंटल कॉलेज से लिया गया था , जहाँ पर मुंबई से आने के बाद उन्हें क्वारंटाइन किया गया था.

वहीँ हरिद्वार जिले में आज सुबह मिले तीनो कोरोना पॉजिटिव लंढौरा , नारसन और रूड़की क्षेत्र से हैं , और तीनो हिस्ट्री हैं. यह तीनो प्रवासियों में से लंढौरा व् नारसान का व्यक्ति पठानकोट से वापिस आया है, जबकि रूड़की निवासी व्यक्ति हाल ही में मुंबई से आया हुआ है. इन तीनो कोरोना संक्रमितों की पुष्टि हरिद्वार की मुख्य चिकित्सा अधिकारी सरोज नैथानी ने की है.

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल:स्नोव्यू वार्ड नं 5 से प्रत्याशी पत्रकार प्रकाश पाण्डेय का वादा: निष्पक्ष और ईमानदारी के साथ वार्ड की समस्याओं का होगा निस्तारण
Ad Ad Ad Ad
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page