उत्तराखण्ड क्रान्ति दल नैनीताल ने मनाया दल का स्थापना दिवस, राज्य को बदहाली से बाहर निकालने को जनता से किया आह्वान
नैनीताल ( nainilive.com )- उत्तराखण्ड क्रान्ति दल नैनीताल द्वारा पार्टी कार्यालय नैनीताल में दल का स्थापना दिवस मनाया । इस अवसर पर कार्यकर्ताओं द्वारा टिहरी रियासत के अन्तर्गत नागरिक अधिकारों की बहाली के लिए सर्वोच्च बलिदान देने वाले वीर सपूत श्रीदेव सुमन की सहादत को याद करते हुए उनके चित्र पर माल्यार्पण किया । कार्यक्रम की अध्यक्षता शिक्षाविद् के सी उपाध्याय द्वारा की गई । वक्ताओं द्वारा उत्तराखण्ड क्रान्ति दल की भूमिका व चुनौतियों पर विचार व्यक्त किये गए ।
कार्यक्रम में विचार व्यक्त करते हुए पूर्व विधायक डॉ नारायण सिंह जन्तवाल ने कहा यदि उत्तराखण्ड क्रान्ति दल न होता तो राज्य का निर्माण कभी नहीं होता। चुनौतियाँ बहुत कठिन थी राज्य के बड़े राजनीतिक लोग राज्य के पक्षधर नहीं थे । उत्तराखण्ड क्रांति दल राज्य विरोधी षड़यंत्रों को राज्य की जनता के बीच ले गया। अंततः गांधीवादी सिद्धांतों के अनुरूप एक बड़ी लड़ाई लड़ी गई व् ४२ शहादतों के बाद राज्य अस्तित्व में आया । राज्य बना और उत्तराखंडी जनमानस में आश जगी कि अब समस्याओं का निदान होगा लेकिन राष्ट्रीय दलों की कुर्सी की लड़ाई ने हालात बद से बदतर कर दिये । राष्ट्रीय दलों की ग़लत नीति व नियत के कारण राजधानी ,पलायन,भू क़ानून ,मूल निवास ,रोज़गार,भ्रष्टाचार जैसे विषय जस के तस हैं । ये राज्य का दुर्भाग्य है कि ट्रिपल इंजन की सरकार है बीजेपी को पाँच सांसद देने वाला राज्य आज बज़ट में ख़ाली हाथ रहा जबकि टीडीपी व जेडीयू जैसी क्षेत्रीय दल बज़ट का बड़ा हिस्सा ले गए । पहाड़ का पानी पहाड़ की जवानी चुनावी जुमला बन गई ।क्षेत्रीय दल का राज्य के विकास से क्या संबंध है इस चुनाव में साबित हो गया । विश्व प्रसिद्ध पर्यटन नगरी नैनीताल को सौंदर्यीकरण की नहीं सुरक्षा की ज़रूरत है। जगह जगह भू धसाव हो रहा है ऐसा लगता है शासन – प्रशासन किसी बड़ी घटना की प्रतीक्षा में है।पूरे उत्तराखंड में तत्काल युद्धस्तर पर आपदा से बचाव के लिए दीर्घक़ालीन योजनाये बनाये जाने की आवश्यकता है ताकि रिस्पांस टाइम कम किया जा सके ।
डॉ जन्तवाल ने जनता का आह्वान किया कि उत्तराखण्ड क्रान्ति दल को मज़बूत करने आगे आये । कार्यक्रम में एडवोकेट प्रकाश पांडे ,पान सिंह सिजवाली ,सज्जन लाल साह ,प्रताप सिंह बिष्ट ,के सी उपाध्याय ,डी के जोशी ,गिरीश चंद्र ,धीरेंद्र सिंह बिष्ट ,मदन सिंह बगड़वाल ,विजय साह आदि ने संबोधित किया । गोष्ठी के समापन पर उत्तराखंड राज्य निर्माण में अपनी शहादत देने वाले शहीदों को विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की गई ।
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -
Naini Live is a news portal which provides news across Uttarakhand and Madhya Pradesh. We do provide advertisement services as well.