उत्तराखंड – नहीं सुधरने वाले मौसम के मिज़ाज़ फिर यलो अलर्ट जारी
न्यूज़ डेस्क (nainilive.com) – मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून द्वारा जारी पूर्वानुमान के मुताबिक आज विशेषकर कुमाऊं मंडल के जनपदों के अलावा गढ़वाल मंडल में कहीं-कहीं गरज चमक के साथ तीव्र बौछार की संभावना है। राज्य के देहरादून ,नैनीताल ,चंपावत और पौड़ी जनपदों में कहीं कहीं भारी वर्षा होने की संभावना है जिसको लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है। इधर मौसम विभाग की चेतावनी के दृष्टिगत आपदा प्रबंधन तंत्र–प्रशासन अलर्ट मोड पर है। कुमाऊं के 4 जनपदों नैनीताल चंपावत अल्मोड़ा और बागेश्वर में आज कक्षा 1 से 12 तक के सभी स्कूलों और आंगनबाड़ी केंद्रों में जिला अधिकारियों द्वारा छुट्टी घोषित की गई है।
मौसम विभाग के मुताबिक 12 अक्टूबर तक कहीं-कहीं गरज-चमक के साथ बिजली चमकने और तेज बारिश होने की भी आशंका है मौसम विभाग ने सभी स्थानीय लोगों और पर्यटकों से सावधान रहने और पहाड़ी क्षेत्रों की यात्रा से बचने की सलाह दी है।
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -
Naini Live is a news portal which provides news across Uttarakhand and Madhya Pradesh. We do provide advertisement services as well.