उत्तराखंड लोक सेवा संघ आयोग ( UKPSC ) ने आगामी परीक्षाओं को लेकर परीक्षार्थियों के लिए जारी किये आवश्यक निर्देश , जाने क्या हैं यह निर्देश ?
हरिद्वार ( nainilive.com )- उत्तराखंड लोक सेवा संघ आयोग ( UKPSC ) ने आगामी परीक्षाओं को लेकर परीक्षार्थियों के लिए जरूरी अपडेट दिया है। आयोग ने सम्भागीय निरीक्षक (प्राविधिक) परीक्षा-2022 भर्ती के लिए प्रायोगिक परीक्षा कार्यक्रम विज्ञप्ति जारी की है। वहीं असिस्टेंट प्रोफेसर (राजकीय महाविद्यालय) चयन-2021 परीक्षा को लेकर भी अपडेट भी जारी किया है।
आयोग से प्राप्त जानकारी के अनुसार उत्तराखण्ड परिवहन विभाग के अन्तर्गत सम्भागीय निरीक्षक के रिक्त 08 पदों पर सम्भागीय निरीक्षक परीक्षा-2022 के माध्यम से चयन हेतु प्रकाशित विज्ञापन सं०-A-2/E-3/R.L.(Tech)/2021 दिनांक 07.06.2022 के क्रम में मुख्य / लिखित परीक्षा दिनांक 16 अक्टूबर, 2023 (सोमवार) एवं 17 अक्टूबर, 2023 (मंगलवार) तक सम्पन्न हो चुकी है। उक्त के पश्चात् मुख्य परीक्षा में सम्मिलित अभ्यर्थियों की प्रायोगिक परीक्षा दिनांक 20.12.2023 से 29.12.2023 तक अनुक्रमाकवार हरिद्वार नगर में आयोजित की जाएगी। उक्त प्रायोगिक परीक्षा हेतु अभ्यर्थियों का अनुक्रमांक व दिनांकवार परीक्षी कार्यक्रम जारी किया गया है।
वहीं असिस्टेंट प्रोफेसर (राजकीय महाविद्यालय) चयन-2021 भर्ती परीक्षा में असिस्टेंट प्रोफेसर, रसायन विज्ञान (Chemistry), असिस्टेंट प्रोफेसर, गृह विज्ञान (Home Science) एवं असिस्टेंट प्रोफेसर, समाजशास्त्र (Sociology) विषयों के लिए अनर्ह सूची, अभ्यर्थन निरस्त सूची एवं अधिमानी अर्हता विषयक सूचना से संबंधित सूचियों को आयोग की Website-psc.uk.gov.in पर प्रसारित किया गया है।
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -
Naini Live is a news portal which provides news across Uttarakhand and Madhya Pradesh. We do provide advertisement services as well.