उत्तराखंड अनुसूचित जाति आयोग के उपाध्यक्ष पीसी गोरखा ने सिमलखा के वैक्सीनेशन शिविर का निरिक्षण
न्यूज़ डेस्क , बेतालघाट (nainilive.com ) – उत्तराखंड अनुसूचित जाति आयोग के उपाध्यक्ष श्री पीसी गोरखा ने सिमलखा के वैक्सीनेशन शिविर में लोगों को जानकारी देते हुए कहा कि सरकार की प्राथमिकता है कि सभी का कोविड वैक्सीनेशन हो कोई भी नागरिक कोविड टीकाकरण से न छूटे। नौजवानों को इस महामारी के दौरान में टीकाकरण अभियान को जन आन्दोलन के रूप में लेकर चलना होगा।
क्षेत्रीय विधायक श्री संजीव आर्या की पहल पर उत्तराखण्ड राज्य अनुसूचित जाति आयोग के उपाध्यक्ष श्री पी सी गोरखा के निर्देशन में राजकीय इंटर कॉलेज सिमलखा में स्वास्थ्य विभाग द्वारा एक दिवसीय वैक्सीनेशन शिविर लगाया गया, जिसमें तीन सौ वैक्सीन डोज लगाने का लक्ष्य रखा गया, जहां सिमलखा, गैरखाल, सोनगांव, बसगाव, खैराली, बुगा व हरोलीगाँव के लोगो ने वैक्सीन लगाई।
श्री गोरखा ने वैक्सीनेशन सेन्टर का निरीक्षण भी किया और सैकड़ों लोगों को मास्क साबुन वितरण किया। तथा लोगो को करोना महामारी से लडने के लिए वैक्सीन लगवाने के लिए जागरूक किया, और कहा कि करोना महामारी से बचाव का एक मात्र उपाय वैक्सीन, मास्क, सेनिटाइजर और दो गज दूरी जरूरी है।
इस अवसर पर डा० गौरव,विधायक प्रतिनिधि खुशाल हाल्सी ,सिमलखा पप्पू सिंह जलाल, पुष्कर सिंह जलाल, प्रधान खैराली बुंगा आनन्द सिंह, प्रधान लाभाशु सिंह हरोली, सुरेन्द्र सिंह, क्षेत्र पंचायत सदस्य मल्लागाव गांव पुष्कर जलाल, शिमलखा अमित आर्य,विक्रम सिंह बोहरा अनूप सिंह नेगी रामसिंह दलीप सिंह जीना,नरेश सिंह अंकित सिमलखा स्वास्थ्य चिकित्साय केन्द्र की जए एन एम श्रीमती शोभा टम्टा प्रधानाचार्य जीआईसी सिमलखा महेश चंद्र उपाध्याय, पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य केसी आर्या जी व भूपेंद्र सिंह जीना आदि मौजूद रहे।
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -
Naini Live is a news portal which provides news across Uttarakhand and Madhya Pradesh. We do provide advertisement services as well.