उत्तराखंड को मिला मोस्ट फ्रेंडली फिल्म स्टेट का पुरुष्कार, राष्ट्रपति श्रीमती द्रोपदी मुर्मू ने किया प्रदान

Share this! (ख़बर साझा करें)

न्यूज डेस्क , देहरादून ( nainilive.com ) – 68वें #FilmfareAwards2022 के अन्तर्गत आज दिल्ली में आयोजित कार्यक्रम में राष्ट्रपति श्रीमती द्रोपदी मुर्मू द्वारा उत्तराखण्ड को Most Film Friendly State (Special Mention) पुरस्कार दिया गया। राज्य की ओर से सूचना महानिदेशक श्री बंशीधर तिवारी ने यह पुरस्कार प्राप्त किया।

सूचना महानिदेशक व CEO उत्तराखण्ड फिल्म विकास परिषद श्री बंशीधर तिवारी ने कहा कि कहा कि मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा फिल्म उद्योग को प्रोत्साहित करने के लिए महत्वपूर्ण निर्णय लिये गये हैं। यह पुरस्कार मिलने के बाद प्रदेश में फिल्म शूटिंग को और अधिक प्रोत्साहन मिलेगा।

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल से नगर पालिका अध्यक्ष पद के लिए जीवंती भट्ट को मिला बीजेपी का टिकट

महानिदेशक श्री तिवारी ने कहा कि मा. मुख्यमंत्री द्वारा प्रदेश की फिल्म नीति को और अधिक आकर्षक और व्यावहारिक बनाया जा रहा है। इससे राज्य में फिल्म निर्माण क्षेत्र को और अधिक प्रोत्साहित किया जा सकेगा।

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल क्लब वार्ड नंबर 10 से नवीन जोशी ने अपना नामांकन पत्र किया दाखिल , शुरू किया प्रचार


उत्तराखण्ड फिल्म विकास परिषद के नोडल अधिकारी डॉ. नितिन उपाध्याय ने बताया कि उत्तराखण्ड को यह पुरस्कार राज्य में फिल्म निर्माण के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए दिया गया है। राज्य सरकार द्वारा फिल्म निर्माताओं की सुविधाओं के दृष्टिगत आकर्षक फिल्म नीति लागू की गई है।

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल:स्नोव्यू वार्ड नं 5 से प्रत्याशी पत्रकार प्रकाश पाण्डेय का वादा: निष्पक्ष और ईमानदारी के साथ वार्ड की समस्याओं का होगा निस्तारण

डॉ. उपाध्याय ने कहा कि राज्य में पिछले एक साल में 150 से अधिक फिल्मों, धारावाहिक, डाक्यूमेंट्री आदि की शूटिंग की गई है। इनमें द कश्मीर फ़ाइल, मीटर चालू, बत्ती गुल, परमाणु, बाटला हाउस, कबीर सिंह, केदारनाथ, नरेन्द्र मोदी, रागदेश, तड़प, वार, Man vs Wild जैसे कई नाम शामिल हैं।

Ad Ad Ad Ad
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page