उत्तराखण्ड के सबसे छोटे सितार वादक हर्षित कुमार बैंगलोर में गन्धर्व भूषण अवार्ड से होंगे सम्मानित

Share this! (ख़बर साझा करें)

न्यूज़ डेस्क , नैनीताल ( nainilive.com )- सरोवर नगरी नैनीताल के बालक एवं उदीयमान सितार वादक हर्षित कुमार दिनांक 28 जनवरी 2023 को आर्ट आॅफ लिविंग सैन्टर बैंगलुरू में गन्धर्व भूषण आॅफ झंकृति 2022 अवार्ड से सम्मानित होंगे। इस अवसर पर उन्हें गुरूदेव श्री रविशंकर जी मिनिस्ट्री आॅफ कल्चर तथा संगीत जगत के गणमान्य लोगों के बीच अपनी प्रस्तुति पेश करने का अवसर प्राप्त होगा।


ज्ञात हो कि कल्चरल फैस्टेवल भाभ 2023 में हर्षित कुमार को पद्म विभूषण पंडित हरि प्रसाद चौरसिया, पद्मभूषण पंडित सजन मिश्रा, पद्मभूषण श्रीमती पद्मा सुव्रमण्यम, पद्मभूषण श्रीमती सुधा रघुनाथन, पद्म श्री श्रीमती सुमित्रा गुहा, पद्म श्री डा0 पुरू दधीच, संगीत सम्राट चित्रविना रवि किरण एवं एस0 एन0 ए0 के चेयरमैन प्रा0 सन्ध्या पुरेचा से रूबरू होने व अवार्ड प्राप्त करने का अवसर प्राप्त होगा।

यह भी पढ़ें 👉  Nainital में हुआ होली गायन का श्रीगणेश


हर्षित संगीत की शिक्षा अपने दादा गुरू श्री सुरेश कुमार सितार वादक (लखनऊ घराना) व अपने पिता श्री अमृत कुमार सितार वादक से ले रहे हैं। हर्षित कुमार उत्तराखण्ड से एक मात्र बाल सितार वादक के रूप में गन्धर्व भूषण अवार्ड से सम्मानित होंगे। इससे पूर्व भी हर्षित राष्ट्रीय बाल प्रतिभा सम्मान, युवा महोत्सव सम्मान, नई दिशा समिति एवं जालन्धर, लखनऊ, यमुनानगर, कलकत्ता आदि स्थानों में संगीत कला तथा राष्ट्रीय प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पाकर सम्मानित हो चुके हैं साथ ही हर्षित का चयन भारत सरकार (सी0सी0आर0टी0) द्वारा छात्रवृति के लिए हुआ है। आने वाले 26 नवम्बर को रचना महोत्सव अल्मोड़ा में भी हर्षित सितार वादन की प्रस्तुति देंगे।

यह भी पढ़ें 👉  विगत दिनों से चली आ रही ट्रक मालिकों की हड़ताल हुई समाप्त


हर्षित कुमार लेक्स इन्टर नेशनल स्कूल, भीमताल के छात्र हैं। हर्षित कुमार की निरंतर उपलब्धियों पर न केवल विद्यालय परिवार बल्कि उत्तराखण्ड राज्य अपने को गौरवान्वित करता है। हर्षित की उपलब्धि पर प्रधानाचार्य/निदेशक श्री एस0 एस0 नेगी, लेक्स परिवार के शिक्षक संगीत गुरूजन व रंगकर्मियों ने बधाई दी है तथा उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।

यह भी पढ़ें 👉  विजय दिवस नैनीताल जिले में मनाया गया उत्साह एवं श्रद्धा के साथ
Ad
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page