कुमाऊं विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो दीवान सिंह रावत ने डीएसबी परिसर में किया प्राध्यापकों से संवाद
नैनीताल ( nainilive.com )- कुमाऊं विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो दीवान सिंह रावत ने डीएसबी परिसर के प्राद्यापको को संबोधित किया । प्रो रावत ने कहा की सभी शिक्षक विश्विद्यालय के उन्नति पर योगदान करे ।उन्होंने कहा की शिक्षक की समाज के प्रति महत्पूर्ण भूमिका होती है ।उन्होंने कहा की सब मिल कर विश्वविद्यालय को राष्ट्रीय स्तर पर बेहतर करने पर कार्य करे ।उन्होंने कहा की परीक्षा ड्यूटी सर्वोपरि है ।परीक्षा समय से हो तथा सत्र समय से हो ये उनकी प्राथमिकता होगी ।ऑनलाइन कार्य को बढ़ावा दिया जाएगा। ग्रीविएंस सेल ,एथिक्स सेल बनाया जायेगा ।
उन्होंने कहा की शीघ्र कर्मचारियों तथा छात्र छात्राओं से भी संवाद करेंगे । इससे पूर्व प्रो रावत का डीएस बी परिसर गेट पर पुष्प गुच्छ से स्वागत किया गया।कार्यक्रम में दीप प्रज्वलन के साथ कुलगीत ,राष्ट्रगान हुआ ।कुलपति को शॉल उड़ाकर तथा काफल का पौधा भेट कर अभिनंदन किया गया । कुलपति प्री रावत को एनसीसी नेवी के कैडेट्स ने डॉक्टर रितेश साह के साथ गार्ड ऑफ ऑनर दिया । निदेशक प्रो एल एम जोशी ने सभी का स्वागत किया ,कुलसचिव दिनेश चंद्रा ने धन्यवाद किया । संचालन प्रो ललित तिवारी ने किया ।
कार्यक्रम में प्रो संजय पंत ,प्रो सतपाल बिष्ट ,प्रो इंदु पाठक ,प्रो जीत राम ,प्रो एच सी चंदोला , प्रो एम एस मवारी,प्रो चित्र पांडे ,प्रो सुषमा टम्टा ,प्रो एल एस लोधियल ,प्रो नीलू लोधियाल ,प्रो नीता बोरा ,प्रो चंद्रकला रावत ,प्रो निर्मला ढैला,प्रो गिरधर नेगी ,प्रो एस एस बरगली ,प्रो गीता तिवारी , डॉक्टर दीपिका गोस्वामी , प्रो रजनीश पांडे ,डॉक्टर नंदन बिष्ट ,प्रो आशीष तिवारी, डॉक्टर निधि वर्मा ,डॉक्टर दीपिका पंत ,डॉक्टर महेश आर्य,सहित सभी शिक्षक उपस्थित रहे ।इसके बाद कुलपति ने रसायन , जूलॉजी ,पत्रकारिता विभाग ,तथा परीक्षा कंट्रोल रूम का निरीक्षण किया ।
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -
Naini Live is a news portal which provides news across Uttarakhand and Madhya Pradesh. We do provide advertisement services as well.