विधायक राम सिंह का ग्रामीणों ने जताया आभार

विधायक राम सिंह का ग्रामीणों ने जताया आभार

विधायक राम सिंह का ग्रामीणों ने जताया आभार

Share this! (ख़बर साझा करें)

न्यूज़ डेस्क , नैनीताल ( nainilive.com )- मुंरूकुड़ियां हैडाखान खनश्यू सहित 120 गांव को जोड़ने वाले मोटर मार्ग को जीर्णोद्धार में विधायक राम सिंह कैड़ा का क्षेत्र के लोगों ने आभार जताया। एक सादा समारोह में ग्रामसभा हेड़ाखान के ग्रामवासी, ओखलकांडा ब्लाक के ग्रामवासी, क्षेत्र पंचायत सदस्य हैड़ाखान, सरपंच गुमान सिंह, सम्भल सिंह, पूर्व प्रधान जमन सिंह व भरत सिंह ने मोटर मार्ग बनाने में विधायक राम सिंह कैड़ा की जमकर प्रशंशा की । क्षेत्रवासीयों को संबोधित करते हुए विधायक कैड़ा ने कहा कि जन समस्याओं को लेकर वह जनता के साथ खड़े रहते हैं। इस मार्ग को लेकर वह बेहद चिंतित थे। उन्होंने कहा कि इस मार्ग के अभाव में ग्रामीणों को कगी परेशानी का सामना करना पड़ा। श्री सम्भल सिंह ने कहा कि विधायक जी के सहयोग के लिए वह सदा उनके आभारी रहेंगे। इस मार्ग कार्य के निस्तारण में विधायक जी का अहम योगदान रहा। ग्रामीणों के स्नेह व प्रेम को लेकर विधायक जी ने समस्त ग्राम वासियों का आभार प्रकट किया। इस अवसर पर विधायक कैड़ा ने सम्भल सिंह व सरपंच गुमान सिंह आदि लोगों का फूल माला पहनाकर कर स्वागत किया ।

Ad
यह भी पढ़ें 👉  आयुक्त दीपक रावत के हल्द्वानी नगर के स्थलीय निरीक्षण में निकली खामियां , जताई गहरी नाराजगी
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page