वोटिंग जैसा कुछ नहीं है, मै पक्का वोट करूंगा की थीम पर मनाया जाएगा राष्ट्रीय मतदाता दिवस

Share this! (ख़बर साझा करें)

नैनीताल (nainilive.com ) – जनपद में 25 जनवरी बुधवार को 13वां राष्ट्रीय मतदाता जागरूकता दिवस मनाने जाने हेतु जिला निर्वाचन अधिकारी श्री धीराज सिंह गर्ब्याल ने निर्वाचन आयोग के निर्देशों के क्रम में जनपद में बूथ स्तर पर मतदाता दिवस मनाये जाने हेतु निर्देश दिये है।


श्री गर्ब्याल ने कहा कि जनपद में मतदाताओं को जागरूक करने हेतु जनपद के सभी उपजिलाधिकारियों के साथ ही स्वीप कार्डिनेटर सुरेश जोशी को निर्देश दिये है कि सभी को मतदान के प्रति जागरूक करना, वोट का महत्व समझाना व मतदाता सूची में अपना नाम अवश्य पंजीकरण करना है। इसके लिए अधिक से अधिक आमजनमास के साथ ही युवा मतदाताओं को मतदाता दिवस पर जागरूक करना होगा। उन्होंने कहा कि बूथ स्तर पर आयोजित होने वाले राष्ट्रीय मतदाता दिवस कार्यक्रम में आयोग से प्राप्त गीत ’’ मैं भारत हूॅ ’’ की थीम का प्रसारण किया जाए।

यह भी पढ़ें 👉  लॉगव्यू पब्लिक स्कूल में हुआ पी0बी0 पाण्डे ऑरेटर ऑफ द ईयर 2024 समारोह का आयोजन


उन्होंने बताया कि इस वर्ष राष्ट्रीय मतदाता दिवस की थीम Nothing Like Voting I Vote for Sure (वोटिंग जैसा कुछ नहीं है, मै पक्का वोट करूंगा) है। उन्होंने कहा कि जनपद विधानसभावार क्षेत्रान्तर्गत समस्त मतदान केन्द्रों पर राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर समस्त मतदाताओं / छात्र-छात्राओं को भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित शपथ दिलाई जाए साथ उन्होंने बताया कि आयोग के निर्देशों के क्रम में कार्यक्रम का आयोजन 25 जनवरी के अपरान्ह 1ः00 बजे मनाये जाने के निर्देश दिये हैं।

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल जिले में हुआ जनपद स्तरीय प्रेरणा उत्सव कार्यक्रम संपन्न
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page