नैनीताल में जल संकट अभी भी बरकरार, ३ लाइनों में शुरू हुआ पानी , स्नो व्यू वाली लाइन में है लीकेज

Share this! (ख़बर साझा करें)

नैनीताल ( nainilive.com )- नैनीताल नगर में बीते ५ दिनों से जारी जल संकट अभी पूरी तरह से टला नहीं हैं। आज सायं 4 बजे क्षतिग्रस्त 4 लाइनों में से 3 लाइनों में जल आपूर्ति सुचारु हो गयी , लेकिन स्नो व्यू को जोड़ने वाली चौथी लाइन में लीकेज के कारण आपूर्ति संभव नहीं हो पायी है। स्नो व्यू के टैंक को जोड़ने वाली लाइन में लीकेज के कारण अभी जल आपूर्ति नहीं सुचारु हो पायी है , जिस कारण इस टैंक से जुड़े चार्टन लॉज , मेविला कंपाउंड , माउंट रोज कंपाउंड सहित ऊपरी इलाकों में जल आपूर्ति सुचारु नहीं हो पायी।

जल संस्थान के सहायक अभियंता डीएस बिष्ट से फ़ोन पर हमारे द्वारा वार्ता करने पर उनके द्वारा बताया गया की स्नो व्यू को जोड़ने वाली लाइन में थोड़ा लीकेज की समस्या दिखाई दी , जिस कारण इस लाइन में आपूर्ति चालू नहीं हो पायी है। रात्रि ११ बजे के लगभग एक बार पुनः रिपेयर करा जाएगा , जिसके बाद प्रातः में इन इलाकों में भी आपूर्ति चालू कर दी जायेगी। वहीँ हमारे द्वारा जल संस्थान केअधिशाषी अभियंता विपिन चौहान से मोबाइल पर संपर्क करने का प्रयास किया गया , लेकिन उनका नंबर नॉट रिचेबल मिला। मौके पर भी जब हमारी टीम ने अधिकारियों से संपर्क करने का प्रयास किया , तो कोई सक्षम अधिकारी नहीं मिला। वहीँ कई बार के प्रयासों के बाद जाकर सहायक अभियंता से बातचीत हो पायी। बहरहाल जल संस्थान के सहायक अभियंता ने नगरवासियों से सहयोग की अपील की है।

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल:स्नोव्यू वार्ड नं 5 से प्रत्याशी पत्रकार प्रकाश पाण्डेय का वादा: निष्पक्ष और ईमानदारी के साथ वार्ड की समस्याओं का होगा निस्तारण
Ad Ad Ad Ad
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page