नैनीताल में मूसलाधार बारिश से घरों में घुसा पानी

Naini Live - logo
Share this! (ख़बर साझा करें)

नैनीताल ( nainilive.com )- नैनीताल में आज मौसम विभाग द्वारा जारी रेड अलर्ट की भविष्यवाणी सही साबित हुई। दोपहर से ही तेज बारिश से जान जीवन अस्त व्यस्त हो गया। कई जगहों पर तेज बारिश से नाले उफान पर आ गए , वहीँ तालाब के जल स्तर पर बढ़ोत्तरी देखी गयी। वहीँ दूसरी तरफ बारिश का वेग इतना ज्यादा था कि आज दैनिक दिन चर्या में भी व्यवधान उत्पन्न हो गया। फिलहाल अगले 2 दिनों तक मौसम विभाग ने बारिश के आसार बने रहने का अनुमान दिया है।

वहीँ आज हुई बारिश ने तल्लीताल बाजार के कई घरों में मुश्किल भी खड़ी कर दी , वहीँ तल्लीताल बाजार में हुए विकास कार्यों की पोल भी खोल कर रख दी। आज हुई तेज बारिश के कारण रैमजे रोड , तल्लीताल बाज़ार के एम्पायर होटल वाली बिल्डिंग जय भवन में नालों का गंदा पानी घुस गया , जिससे वहां रह रहे परिवारों को काफी नुक्सान झेलना पड़ा। बिल्डिंग में रह रहे निवासियों ने बाल्टियों से भर भर कर पानी निकाला , लेकिन फिर भी उनका काफी कीमती सामन बारिश के कारण खराब हो गया। वहीँ इन लोगों ने इस स्तिथि के लिए तल्लीताल बाज़ार में हुए विकास कार्यों को सीधे तौर पर जिम्मेदार बताया है। उनका सीधे तौर पर कहना है कि विकास कार्यों में हुए निम्न स्तर के कार्यों के कारण आज पूरी बाजार में यह हालत पैदा हो गयी है , जिसका खामियाज़ा उन्हें उठाना पड़ा।

यह भी पढ़ें 👉  दुःखद : भीमताल में बड़ा बस हादसा , खाई में गिरी बस, 4 की मौत की पुष्टि , 20 घायल

वहीँ रैमजे रोड में जगह जगह सीवर लाइन भी फूट गयी और साथ ही तल्लीताल बाज़ार की शुरुआत के मैं एंट्रेंस गेट पर भी जल भराव से तालाब जैसे हालत बन गए. क्षेत्रवासियों में तल्लीताल बाजार में किये गए निम्न स्तर के कार्यों को लेकर काफी रोष है.

नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page