मौसम विभाग की भविष्यवाणी, यूपी में बदलेगा मौसम का मिजाज, होगी झमाझम बरसात
UP न्यूज डेस्क ( nainilive.com) – उत्तर प्रदेश में मौसम का मिजाज बदलने वाला है। लंबे वक्त के बाद लोगों को गर्मी से राहत मिलेगी। दरअसल कल यानी की 19 अगस्त से फिर से बादलों की घरघराहट होगी और झमाझम बरसात होगी। बुधवार को मौसम विभाग ने अलर्ट जारी करते हुए कहा कि पूर्वी उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में 19 से 21 अगस्त के बीच छिटपुट और कहीं-कहीं बारिश होने की संभावना है। जबकि हिमाचल प्रदेश, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली और उत्तर प्रदेश में 20-21 अगस्त को बारिश हो सकती है। यही नहीं 19 और 20 अगस्त को उत्तराखंड में कहीं-कहीं भारी वर्षा हो सकती है।
बता दें कि मौसम विभाग के अनुसार 20-22 अगस्त को बिहार में बारिश हो सकती है। वही गुजरात, महाराष्ट्र, ओडिशा, झारखंड, बंगाल में गंगा के मैदानी हिस्से, मध्य प्रदेश, देश के पूर्वोत्तर और बंगाल के हिमालयी हिस्से तथा सिक्किम में 19 अगस्त तक वर्षा जारी रहेगी।