मौसम विभाग ने जारी किया Alert, उत्तराखंड समेत इन राज्यों में जमकर बरसेंगे बादल
National न्यूज डेस्क (nainilive.com)- देश भर में मौसम का मिजाज अभी बदला रहेगा। मौसम विभाग के मुताबिक बिहार, झारखंड, पूर्वी उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में अगले चार दिन भारी बारिश हो सकती है। विभाग के अनुसार 30 अगस्त तक इन इलाकों में भारी से मध्यम बारिश हो सकती है। मिली जानकारी के मुताबिक बुधवार को मौसम विभाग द्वारा कहा गया, कि मानसून का झुकाव हिमालय की तलहटी के करीब है। इसके कारण बंगाल की खाड़ी से उत्तर-पूर्व भारत की ओर तेज मानसूनी हवाएं 26 अगस्त तक जारी रहने की संभावना है। 27 अगस्त तक पूर्वोत्तर भारत, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम में भारी से बहुत भारी बारिश की संभावना है।
वही अगले 24 घंटों में सिक्किम, पश्चिम बंगाल, असम, मेघालय, हिमाचल प्रदेश, नागालैंड के कुछ हिस्सों, बिहार के कुछ हिस्सों, पूर्वी उत्तर प्रदेश, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, उत्तराखंड और तमिलनाडु के कुछ हिस्सों में बारिश हो सकती है। कही बारिश का कहर हल्का रहेगा, तो कही बारिश जमकर अपना रोद्र रूप दिखाएगी।
बता दे कि बारिश के चलते उत्तराखंड समेत बिहार के कई हिस्सों में बाढ़ की स्थिति पैदा हो गई है। लोगों को आवागमन करने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। लोगों इधर उधर जाने के लिए नाव के सहारे आवागमन करने को मजबूर है।