मौसम अपडेट – 29 जून से मानसून का असर अपने चरम पर, देश के 24 राज्यों में हो सकती है भारी बारिश
नई दिल्ली (nainilive.com) – मौसम विभाग ने देश के 24 राज्यों में अगले 24 घंटे में मध्यम से भारी बारिश होने का पूर्वानुमान लगाया है. मानसून गुजरात और पंजाब जैसे राज्यों में आगे बढ़ गया है. आईएमडी का कहना है कि भारत के पूर्वी, मध्य, उत्तर पश्चिम और पश्चिम में अगले 5 दिन मानसून की बारिश होगी. इस दौरान यूपी, उत्तराखंड, दिल्ली, हरियाणा, राजस्थान, पंजाब, हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश देखी जाएगी. मौसम विभाग ने मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, गुजरात, महाराष्ट्र, गोवा में भी भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. मानसून भारत के लगभग 80 प्रतिशत से अधिक क्षेत्र को कवर कर चुका है.
राजधानी दिल्ली में भी मानसून का असर देखने को मिल रहा है. आज भी यहां बादल छाए रहने और बारिश होने का पूर्वानुमान आईएमडी ने लगाया है. इसके अलावा दक्षिण भारत के राज्यों और पूर्वाेत्तर में भी मानसून की बारिश होगी. असम में बारिश का दौर जारी है, इसकी वजह से ब्रह्मपुत्र नदी रौद्र रूप धारण कर चुकी है. राज्य के निचले इलाकों में बाढ़ जैसे हालात हैं. लाखों लोग प्रभावित हुए हैं. वहीं, हिमाचल प्रदेश में भी नदियां उफान पर हैं. पर्यटकों को अगले कुछ दिन हिमाचल नहीं आने का सुझाव दिया गया है. जगह जगह लैंडस्लाइड के कारण सड़कें जाम हो रही हैं, पानी के तेज बहाव के कारण कटान हो रहा है.
इधर आईएमडी ने पूर्वानुमान लगाया है कि उत्तर प्रदेश में 29 जून से मानसून का असर अपने चरम पर होगा. पूरे राज्य में 1 जुलाई तक भारी बारिश होने के आसार हैं. 2 और 3 जुलाई को भी प्रदेश के कुछ हिस्सों में हल्की से सामान्य बारिश का अनुमान है. आज पश्चिमी यूपी में सामान्य बारिश होने की उम्मीद मौसम विभाग ने जताई है. बीते 24 घंटों के दौरान राज्य के इस हिस्से में गरज.चमक के साथ हल्की से सामान्य बारिश हुई है. आईएमडी ने उत्तराखंड के 7 जिलों में आज भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. वेदर एजेंसी ने नैनीताल, चंपावत, टिहरी, पौड़ी, देहरादून, बागेश्वर और पिथौरागढ़ में भारी बारिश की आशंका जताई है. एक तरफ यूपी में मानसून का असर दिख रहा है, वहीं पड़ोसी राज्य बिहार में बारिश नहीं हो रही.
बिहार में जून में कम बारिश का 122 साल का रिकॉर्ड टूट सकता है. जून समाप्त होने में अब 2 दिन ही बचे हैं लेकिन राज्य में मात्र 28.6 मिलीमीटर बारिश दर्ज हुई है. मौसम विभाग के पास 1901 से आंकड़ा उपलब्ध है, उसके अनुसार बिहार में जून महीने में सबसे कम बारिश 1926 में 41.1 मिलीमीटर हुई थी. हालांकि, आईएमडी ने राहत की खबर देते हुए कहा कि अगले कुछ दिनों में राज्य में बारिश के अनुकूल स्थितियां नहीं बन रही हैं. केरल में मानसून 8 जून को पहुंच चुका था, लेकिन राज्य में सामान्य से कम वर्षा हुई है. मानसून के कारण इस अवधि में केरल में होने वाली सामान्य वर्षा के मुकाबले इस साल अब तक 65 प्रतिशत कम बारिश दर्ज की गई. मौसम विभाग के मुताबिक आने वाले दिनों में राज्य में अच्छी बारिश होने की संभावना है.
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -
Naini Live is a news portal which provides news across Uttarakhand and Madhya Pradesh. We do provide advertisement services as well.