हिमालयन मेडिसनल प्लाँट रिर्सोसेस फाॅर सस्टेनेबल इकाॅनिक वायेबिलेटी विषय पर वेबीनार का हुआ आयोजन
न्यूज़ डेस्क , नैनीताल ( nainilive.com )- कुमाऊँ विश्वविद्यालय, नैनीताल के वनस्पति विज्ञान विभाग द्वारा प्रोफेसर एन0 के 0 जोशी कुलपति कुमाऊँ विश्वविद्यालय के संरक्षण में दिनांक 15/02/2021 को हिमालयन मेडिसनल प्लाँट रिर्सोसेस फाॅर सस्टेनेबल इकाॅनिक वायेबिलेटी विषय पर वेबीनार का आयोजन किया गया। जिसमें वक्ता प्रोफेसर बी0 पी0 नौटियाल संकायअध्यक्ष काॅलेज ऑफ़ हाॅर्टिकल्चर भरसार, पौड़ी गढ़वाल, उत्तराखण्ड द्वारा उत्तराखण्ड के औषधीय एवं संगध पौधों पर व्याख्यान दिया गया।
यह भी पढ़ें : *पानी के बड़े हुए बिलों के विरोध में मल्लीताल व्यापार मंडल ने किया विरोध प्रदर्शन*
प्रोफेसर सुनील नौटियाल विभागाध्यक्ष सेन्टर फाॅर इकोलाजिकल इकोनोमिक्स एडं नेचूरल रिर्सोसेस बेंगलुरू द्वारा परम्परागत भारतीय औषधीय चिकित्सा पद्वति, औषधीय पादपो संरक्षण तथा औषधीय पौधों की खेती के बारे में बताया एवं वक्ता प्रोफेसर सुनील नौटियाल द्वारा जैव संसाधनों के संरक्षण, स्थानीय लोगो की आजीविका, एक्सस एंड बेेनेफीट सेयरिंग एवं सामाजिक-आर्थिक विकास विषय पर व्याख्यान दिया। उनके द्वारा बौद्विक सम्पदा अधिकार, जैव विविधता अधिनियम एवं एक्सस एंड बेेनेफीट सेयरिंग में किसानो के अधिकारो तथा सरकार की नीतियों पर भी बात करते हुए सकारात्मक सुधारों की जरूरत बतायी।
वेबीनार के आयोजक सचिव डा0 अनिल कुमार बिष्ट ने प्रतिभागियों का स्वागत करते हुए वेबीनार की विषय वस्तु के बारे में बताया एवं वेबीनार के सह-संयोजक डा0 कपिल खुल्बे ने बताया कि वेबीनार में 12 राज्यों सहित चायना तथा ओमान से भी 100 से अधिक प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया।
इससे पूर्व वेबीनार के निर्देशक प्रोफेसर एस0 सी0 सती, संकायध्यक्ष विज्ञान संकाय, विभागाध्यक्ष वनस्पति विज्ञान विभाग ने हिमालय में पाये जाने वाले औषधीय पौधों के महत्व के बारे में बताया एवं वेबीनार के संयोजक प्रोफेसर एस0 एस0 बर्गली ने औषधीय पौधों की जैव विविधता एवं सतत् उपयोग के बारे में बताया। प्रतिभागियों में विभिन्न संस्थानों के वैज्ञानिको, शिक्षकों , शोधार्थियो, एन0जी0ओ0 एवं आयुर्वेदिक चिकित्सकों द्वारा प्रतिभाग किया गया। वेबीनार में वनस्पति विज्ञान विभाग के प्रोफेसर ललित तिवारी, डा0 किरन बर्गली, डा0 सुषमा टम्टा, डा0 नीलू लोधियाल, डा0 हर्ष कुमार चोहान, डा0 नवीन चन्द्र् पाण्डे, हिमानी वर्मा, शीतल ओली एवं अन्य शोधार्थी उपस्थित रहे।
यह भी पढ़ें : ऐपण गर्ल पूजा पडियार के ऐपण कला की मशूहर बॉलीवुड अभिनेता रोनित रॉय ने की प्रशंसा
नैनी लाइव के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -:
facebook पर : https://www.facebook.com/nainilive
twitter पर : https://twitter.com/nainilive
whatsapp पर : https://chat.whatsapp.com/CeiIF1I0fdlGtZpWu6eGBr
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -
Naini Live is a news portal which provides news across Uttarakhand and Madhya Pradesh. We do provide advertisement services as well.