गजब का हाल : बेचारा बाघ हुआ बदनाम , नैनीताल के बगड़ से गायब युवती मिली होटल में
नैनीताल ( nainilive.com )- क्या समय आ गया है , लोग अपने ही गायब होने और मरने की कूट रचना करने लगे हैं । अपने ही सगो के विश्वास को धोका दे रहे हैं । दरअसल नैनीताल के बगड़ तल्ला गांव में बीती सांय से जिस युवती को बाघ के जंगल में ले जाने की सूचना से पूरा क्षेत्र जंगल की खाक छान रहा था वह युवती नैनीताल के होटल के कमरे में से पुलिस ने धर्मविशेष के एक युवक के साथ बरामद की है।
नैनीताल के बगड़ गांव में युवती को बाघ या गुलदार शिकार होने की घटना की सूचना पर पुलिस, वन विभाग की टीम और क्षेत्र की भारी संख्या में लोग जंगल की खाक खाक छान रहे थे, लेकिन लापता युवती नैनीताल में धर्मविशेष के युवक के साथ पकड़ी गई। बगड़ में दो दिन से वन विभाग के साथ पुलिस की टीम तलाशने में जुटी थी। बीते रात्रि में तेज बारिश के बावजूद भी वन विभाग की टीम युवती को ढूंढने को लेकर जंगल की खाक छानते रही ।
नैनीताल से लगभग 8 से 10 किलोमीटर दूर, बगड़ गांव की रहने वाली एक छात्रा को खेत से कोई हिंसक वन्यजीव उठाकर ले जाने की सूचना वन विभाग को शुक्रवार शाम मिली। खोजबीन करने पर छात्रा के कपड़े, मोबाइल कवर व कुछ अन्य सामान मिला, जिससे ऐसा लग रहा था कि कोई हिंसक वन्यजीव उसे उठाकर ले गया । हालातों को देखते हुए वन विभाग ने घटना को संदिग्ध माना, क्योंकि उन्हें खून का एक कतरा भी कपड़ों या घटनास्थल से नहीं मिला। मोबाइल उसके कवर से गायब था और कोई घटना का प्रत्यक्षदर्शी भी नहीं था। केवल हिंसक वन्यजीव के ले जाने की सूचना थी। बावजूद इसके, डी.एफ.ओ.के निर्देशों पर वन विभाग के रेंज ऑफिसर प्रमोद तिवारी के नेतृत्व में 20 वनकर्मियों की एक टीम पुलिस के साथ शुक्रवार शाम से ही खोजबीन में जुट गई थी।
आज दोपहर तक उन्हें कुछ हासिल नहीं हुआ। तभी नैनीताल के एक होटल में धर्मविशेष के एक लड़के के साथ छात्रा के मिलने की सूचना ने माहौल को गर्मा दिया। मामले के संवेदनशील होने की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों को हिरासत में लिया और मल्लीताल कोतवाली ले आई। पुलिस दोनों से अलग अलग पूछताछ कर रही है। दोनों ने पुलिस को बताया कि वो पिछले 5 वर्षों से दोस्त हैं।
क्षेत्र में भारी बरसात के बावजूद कोतवाली में लोगों की देर रात तक भीड़ लगी हुई थी। जहां कल रात युवती की तलाश में 100 से भी अधिक लोग जंगल की खाक छान रहे थे वही आज रात युवती के कारनामे देखकर इतनी ही संख्या में कोतवाली में एकत्र है।
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -
Naini Live is a news portal which provides news across Uttarakhand and Madhya Pradesh. We do provide advertisement services as well.