पति-पत्नी के विवाद में पत्नी ने गटका जहर, अस्पताल में हुई मौत

Share this! (ख़बर साझा करें)

संतोष बोरा, नैनीताल ( nainilive.com )- जिला मुख्यालय के समीपवर्ती गांव घुधुसिंगड़ी एक नवविवाहिता 22 वर्षीय पूजा बिष्ट द्वारा अपने पति से विवाद होने पर जहर पी लिया इसका की बीडी पांडे अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई।

परिवार वालो के अनुसार बीते रोज शनिवार को पूजा का अपने पति से फोन पर काफी विवाद हो गया जिसके बाद पूजा ने घर में रखे कीटनाशक को पी लिया।जब उसकी तबियत बिगड़ने लगी तो। उसको तुरंत बीड़ी पांडे अस्प्ताल लाया गया। जहाँ उसका उपचार के दौरान रविवार की मौत हो गयी।

मृतक 22 वर्षीय पूजा बिष्ट पुत्री गोधन सिंह बिष्ट का विवाह दस माह पूर्व धनपुर कालाढूंगी निवासी नरेश बिष्ट से हुआ था। जो कि हिमांचल स्थित किसी कंपनी में कार्यरत है। लाकडाउन के दौरान पूजा की माँ की तबियत बिगड़ी तो देखभाल के लिए वह मायके चली आयी।

पूजा के घर वालों ने उसके ससुराल पक्षी पर को पति पर आरोप लगाया है कि वह अक्सर उसके साथ मारपीट क्या करते थे बीते रोज भी फोन पर उसके पति द्वारा उसको काफी गाली गलौज दी गई थी ।जिससे आहत होकर पूजा ने यह कदम उठाया।

सूचना के बाद तहसीलदार भगवान सिंह चौहान ने के देखरेख में शव का पंचनामा किया गया।
उन्होंने बताया कि महिला के ससुराल पक्ष के लोगों को घटना की सूचना दे दी है। मामले में फिलहाल कोई शिकायत प्राप्त नही हुई है। जांच के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Ad Ad Ad Ad
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page