Uttarakhand में जारी रहेगा भारी बरसात का मंजर…इन जिलों में हो सकती है बारिश
Uttarakhand न्यूज़ डेस्क ( nainilive.com )- पहाड़ों की नगरी उत्तराखंड में अभी भी बारिश का कहर जारी रहेगा। जी हां मौसम विभाग के मुताबिक अगले 24 घंटों में देहरादून, नैनीताल, चंपावत, बागेश्वर और पिथौरागढ़ में कहीं-कहीं तेज गर्जना के साथ बारिश हो सकती है। जिसके मद्देनजर येलो अलर्ट भी जारी कर दिया गया है। वहीं देहरादून और आसपास के इलाकों में एक या दो दौर की भारी बारिश हो सकती है।
आपको बता दे कि येलो अलर्ट के बाद कलेक्टर डॉ. आर राजेश कुमार ने आपदा प्रबंधन के सभी अधिकारियों को सतर्क रहने के निर्देश जारी कर दिए और साथ ही हर स्तर पर अपनी पैनी नजर बनाए रखने की भी बता कही है।
इसके अलावा कलेक्टर ने सभी अधिकारी और कर्मचारियों को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर किसी तरह की कोई लापरवाही होती है, तो उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी। वही दूसरी ओर बारिश के बाद ऋषिकेश के रानीपोखरी में देर रात जाखन नदी में पानी फिर बढ़ गया है. जिससे आवाजाही एक बार फिर से प्रतिबंधित हो गई है।