क्या राजस्थान REET परीक्षा फिर से होगा आयोजित,जानें क्या बोलें, शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा
Rajasthan न्यूज़ डेस्क ( nainilive.com )- राजस्थान रीट परीक्षा के दौरान आए दिन सामने आ रहे फार्जीवाड़े के चलते प्रदेश के शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा ने एक बार फिर से रीट परीक्षा कराने का निर्णय लिया है। दरअसल इस दौरान डोटासरा ने घोषणा करते हुए कहा है कि कुछ सेंटरों पर दुबारा REET का पेपर करवाया जाएगा। वही अलवर जनपद के कमला देवी कॉलेज, ढीकवार-मांडल नीमराना परीक्षा केन्द्र में REET परीक्षार्थियों की पहली शिफ्ट की परीक्षा एक बार फिर से होगी। 26 सितंबर को यहां REET का क्यूशचन पेपर देरी से पहुंचा था। जिससे आक्रोशित होकर परीक्षार्थियों ने खासा हंगामा किया था।
आपको बता दे कि क्यूशचन पेपर लेट पहुंचने के बाद सभी परीक्षार्थियों को एक्स्ट्रा टाइम देने के लिए कहा गया। परंतु परीक्षार्थियों नहीं माने और सभी परीक्षार्थियों ने पेपर का बहिष्कार किया. जिसके बाद अब इस परीक्षा केंद्र के करीब 600 बच्चों की रीट की परीक्षा की पहली पारी के पेपर दोबारा कराया जाएगा।