उत्तराखण्ड ताइक्वांडो स्टेट चैंपियनशिप’’ के विजेता छात्रों का हुआ पीपीजे सरस्वती विहार में सम्मान समारोह

Share this! (ख़बर साझा करें)

नैनीताल ( nainilive.com )- पार्वती प्रेमा जगाती सरस्वती विहार वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय दुर्गापुर नैनीताल में बीते दिनांक  18-19 मई 2024 के मध्य साई काशीपुर में आयोजित ‘‘उत्तराखण्ड ताइक्वांडो स्टेट चैंपियनशिप’’ के विजेता छात्रों को सम्मानित करने के लिए विद्यालय में एक सम्मान समारोह आयोजित किया गया जिसकी मुख्य अतिथि सीनियर गवर्नमेंट काउंसिल गवर्नमेंट ऑफ़ इंडिया सुप्रीम कोर्ट ऑफ़ इंडिया और ‘‘ स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया’’ (साई) की खेल की लीगल एडवाइजर गीतांजलि शर्मा जी थी जबकि अध्यक्षता विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ0 सूर्य प्रकाश जी ने किया ।

बता दे इस ताइक्वांडो स्टेट चैंपियनशिप में उत्तराखण्ड प्रान्त के सभी जनपदों की टीमों ने प्रतिभाग किया जिसमें पार्वती प्रेमा जगाती सरस्वती विहार के 13 छात्रों ने भी हिस्सा लिया था। विद्यालय के प्रद्युम्न बघेल 26 किग्रा, यश  चौधरी  68 किग्रा, तनिष्क पलडिया 54 किग्रा और अथर्व चौहान ने 35 किग्रा भार वर्ग की प्रतिस्पर्धा  में स्वर्ण पदक प्राप्त किया तथा शाश्वत चौहान और अरनव सिंह ने सिल्वर और युवराज भण्डारी, यथार्थ शुक्ला, के0 के0 बंसल, सजल, तेजस और कृतार्थ त्रिपाठी ने कास्य पदक प्राप्त किया था।

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल क्लब वार्ड नंबर 10 से नवीन जोशी ने अपना नामांकन पत्र किया दाखिल , शुरू किया प्रचार

आज के सम्मान समारोह में विद्यालय ताइक्वांडो टीम के कोच श्री अमित जी को जहां मुख्य अतिथि महोदया द्वारा विद्यालय द्वारा दिये गये द्रोणाचार्य अवार्ड से सम्मानित किया, वही सभी विजेता छात्रों को प्रमाण पत्र व पदक देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर कार्यक्रम की मुख्य अतिथि गीतांजलि शर्मा जी ने कहा -प्रेमा जगाती सरस्वती विहार के छात्रों में अनुशासन संस्कार रूम में समाया हुआ है। इसीलिए विद्यालय के छात्र पढाई के साथ -साथ शिक्षणेत्तर गतिविधियों में भी चतुर्दिक उपलब्धि प्राप्त करते है।

यह भी पढ़ें 👉  दुःखद : भीमताल में बड़ा बस हादसा , खाई में गिरी बस, 4 की मौत की पुष्टि , 20 घायल

विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ0 सूर्य प्रकाश जी  ने इस अवसर पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा- हमारे विद्यालय के छात्र अपने लक्ष्य से कभी विचलित नहीं होते यही कारण है कि सभी क्षेत्रों में विद्यालय अपनी ध्वज पताका फहराता है । साथ ही आपने सभी छात्रों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। आज के इस समारोह में छात्र प्रधान मंत्री अनुपम सहित विद्यालय के सभी छात्र व आचार्य उपस्थित थे। कार्यक्रम का सफल संचालन अंग्रेजी विषय के आचार्य श्री निर्दोंश शर्मा जी ने किया।

Ad
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page