हल्द्वानी-रुद्रपुर से जुड़े नकली करंसी के तार

Share this! (ख़बर साझा करें)

न्यूज़ डेस्क , हल्द्वानी ( nainilive.com )- टनकपुर में बरामद नकली करंसी के तार हल्द्वानी से लेकर रुद्रपुर तक जुड़े हैं। गिरफ्तार आरोपी को नकली नोट मुहैया कराने वाला युवक हल्द्वानी का निवासी है। फिलहाल वह रुद्रपुर में रह रहा है। गिरफ्तारी के बाद मिले इनपुट से नैनीताल और ऊधमसिंह नगर पुलिस भी हरकत में आ गई है। आरोपी के स्थानीय संपर्क और संबंधों को खंगाला जा रहा है।


चंपावत जिले की टनकपुर पुलिस और एसओजी ने गुरुवार देर शाम ऊधमसिंह नगर के सितारगंज निवासी मुख्तार अली को गिरफ्तार किया था। पुलिस पूछताछ में पता चला कि आरोपी को हल्द्वानी के रामपुर रोड गली नंबर नौ निवासी नितिन राठौर ने नकली करंसी मुहैया कराई थी। यह भी पता चला कि आरोपी इससे पहले भी चंपावत और ऊधमसिंह नगर में नकली करंसी बाजार में खपा चुका है। इधर आरोपी के पकड़े जाने के बाद नैनीताल और ऊधमसिंह नगर पुलिस भी हरकत में आ गई। पुलिस ने आरोपी के साथी के स्थानीय संपर्क खंगाले। इस बीच पता चला कि प्रकाश में आए आरोपी नितिन का हल्द्वानी में घर है। कोतवाल मनोज रतूड़ी ने बताया कि वह फिलहाल रुद्रपुर में रह रहा है। रुद्रपुर कोतवाल ने विजेंद्र शाह ने बताया कि आरोपी का पता तस्दीक करने का प्रयास किया जा रहा है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि आरोपी की तलाश के साथ ही उसकी पृष्ठभूमि का पता लगाया जा रहा है।

यह भी पढ़ें 👉  अधिवक्ता गायत्री ने नगरपालिका सभासद पद पर अपनी दावेदारी पेश की, कहा- "हर कार्य व हर पल समाज को होगा समर्पित"

खुफिया एजेंसियां भी हुई अलर्ट
नकली करंसी पकड़े जाने के बाद खुफिया एजेंसियां भी अलर्ट हो गई हैं। सिविल पुलिस से इनपुट जुटाने के बाद आरोपी और इसके संपर्क और संबंधों की जानकारी जुटाई जा रही है। खुफिया एजेंसियां नकदी नोट के स्रोत और इससे जुड़े लोगों का पता लगाने का प्रयास कर रही है। इसके लिए हल्द्वानी और रुद्रपुर में आरोपी के ठिकानों के साथ ही सभी संपकों को खंगाला जा रहा है। देखा जा रहा है कि आरोपी के स्थानीय संपर्क और संबंध किस-किस से हैं। उसकी क्या-क्या गतिविधियां हैं।

Ad
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page