नैनीताल में टिकट नहीं मिलने से आहत दिनेश आर्या ने दिखाए बगावती तेवर , दिए निर्दलीय चुनाव लड़ने के संकेत

Share this! (ख़बर साझा करें)

न्यूज़ डेस्क , नैनीताल ( nainilive.com )- विधानसभा चुनाव में जहाँ भाजपा ने टिकट की घोषणा कर कांग्रेस पर मनोवैज्ञानिक बढ़त बनाने की कोशिश की , वहीँ कई जगहों पर पार्टी कार्यकर्ताओं की अनदेखी कर टिकट अन्य को दिए जाने से असंतोष भी पैदा हो गया है। नैनीताल जिले में भी नैनीताल विधानसभा सीट पर हालात कुछ ऐसे ही दिखाई दे रहे हैं , जहाँ भाजपा के वरिष्ठ नेता और मुख्यमंत्री के पीआरओ दिनेश आर्या टिकट नहीं मिलने से आहत हो गए हैं। उन्होंने बगावती सुर अपनाते हुए पार्टी के लिए गए निर्णय के खिलाफ जाने का मन बनाने की बात कही है।

नैनीताल में आज उनके द्वारा की गयी प्रेस वार्ता में उन्होंने पार्टी के निर्णय के खिलाफ अपना आक्रोश भी प्रकट कर दिया। उन्होंने कहा की वर्ष 2002 से वह लगातार पार्टी के समर्पित कार्यकर्ता के तौर पर मुक्तेश्वर एवं नैनीताल सीट से टिकट की दावेदारी करते आ रहे हैं , लेकिन पार्टी ने उनके कार्यों की अनदेखी कर 2 दिन पहले पार्टी ज्वाइन करने वाले दल बदलू को टिकट देकर प्रत्याशी बनाया है , जिस कारण पार्टी का यह रवैया कष्टदायक है और वह इस निर्णय से आहात है। लिहाजा 28 जनवरी से पूर्व वह स्वयं के पार्टी छोड़ने एवं निर्दलीय चुनाव अथवा किसी अन्य कार्यकर्ता को चुनाव लड़ाएंगे , इस पर निर्णय लेंगे। साथ ही उन्होंने कहा की वह पार्टी के घोषित वर्तमान प्रत्याशी का समर्थन नहीं करेंगे। इस अवसर पर उनके साथ नैनीताल सीट के अन्य प्रत्याशी कमला आर्य, अनुसूसूचित जाति प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष प्रकाश आर्य भी मौजूद थे । 

यह भी पढ़ें 👉  आचार संहिता की सम्भावना को देखते हुए सरस मेले-2024 को किया स्थगित
Ad
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page