शहर के बढ़ते तापमान में गिरावट लाने एवं झील किनारे का ग्रीन जोन बनाए रखने के उद्देश्य को लेकर शहर की युवा शक्ति ने वृक्षारोपण का कार्यक्रम मनाया

Share this! (ख़बर साझा करें)

भीमताल ( nainilive.com )- आज जिस तरह से पहाड़ भी मैदानों की तरह गर्म हो गए हैं और इस ग्रीष्मकालीन सीजन में बढ़ते शहर के तापमान को सभी ने महसूस किया साथ ही सूखते जल स्रोत एवं शहर का गिरता भूमिगत जल स्तर की परेशानी से आज पूरा क्षेत्र परेशान है। इन सभी उद्देश्यों को लेकर हिमालयन जन सेवा फाउंडेशन की टीम एवं शहर की युवा शक्ति ने मिलकर भीमताल झील किनारे, कटे पेड़ो से वीरान पड़े भू-भाग पर देवदार, बाज, उत्तीस, पांगड़ आदि जल संरक्षण से संबंधित पेड़ों का वृक्षारोपण किया। बेरोजगार संगठन अध्यक्ष ‘सामाजिक कार्यकर्ता’ पूरन बृजवासी ने कहा , आज जिस तरह से शहर का बढ़ता तापमान, गिरता जल स्तर से सभी हैरान है। अगर समय के बीतते इस ओर इसे रोकने के अभी से प्रयास नहीं किए गए तो आगे समस्या के परिणाम और गंभीर हो सकते हैं। इसलिए प्रत्येक व्यक्ति को इस बरसाती सीजन में कम से कम 2 पेड़ लगाकार उसका लालन-पालन करना होगा तभी चारों ओर हरित क्रांति आएगी और पर्यावरण भी शुद्ध होगा l

हिमालयन जन सेवा फाउंडेशन संस्थापक डॉ. फरहा खान ने बताया जंगलों की आग से इस बार पर्यावरण को बहुत ही नुकसान हुआ है। ये कर्तव्य हम सबका है कि इस बरसात कम से कम एक पौधा पर्यावरण संरक्षण के लिए जरूरी लगाया जाए सभी के द्वारा, जिससे बढ़ते तापमान पर लगाम लगाई जा सके। आज वृक्षारोपण कार्यक्रम में डॉ. फरहा खान, पूरन बृजवासी, निशांत खान, हिना खान, निधि जोशी, मानस जोशी, साराह खान, अजलान खान आदि थे l

Ad
यह भी पढ़ें 👉  निकाय चुनावों को लेकर आरक्षण की अनंतिम अधिसूचना जारी, नैनीताल सीट एससी आरक्षित
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page