बंशीधर भगत के प्रयासों से कालाढुंगी विधानसभा को मिली 3.6 करोड़ की योजनाओं की सौगात

उत्तराखंड भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत एवं उनके पुत्र विकास भगत हुए कोरोना पॉजिटिव

Share this! (ख़बर साझा करें)

2.64 करोड़ से खिचड़ी नहर एवं 95 लाख की लागत से होगा अपरकोटा नहर का पूर्णोद्धार

न्यूज़ डेस्क , हल्द्वानी ( nainilive.com )- बंशीधर भगत ने कालाढुंगी विधानसभा में लगातार एक के बाद एक लगाई विकास कार्यों की झड़ी। खिचड़ी नहर एवं अपरकोटा नहर को वित्तीय स्वीकृति का शाशनदेश हुआ जारी। कालाढुंगी विधानसभा के अंतर्गत कोटाबाग एवं बैलपड़ाव क्षेत्र के काश्तकारों द्वारा खिचड़ी नहर एवं अपरकोटा नहर की माँग की जा रही थी, जिस हेतु कैबिनेट मंत्री श्री बंशीधर भगत शासन स्तर पर लंबे समय से प्रयासरत थे।

यह भी पढ़ें 👉  Bhimtal : जल्द बनेगा खेल मैदान ओपन जिम, नगर पालिका एवं राजस्व विभाग के अधिकारियों ने संयुक्त रूप से किया वार्ड 3 का दौरा

विधायक प्रतिनिधि श्री विकास भगत ने जानकारी देते हुए बताया कि खिचड़ी नहर ब्रिटिशकालीन समय की नहर है, जो कई वर्षों पहले जीर्ण-शीर्ण हो चुकी थी, जिस कारण 10 ग्राम सभाओं से अधिक काश्तकारों को समस्याओं का सामना करना पड़ रहा था। साथ ही अपरकोटा नहर के लिए भी कोटाबाग क्षेत्र के काश्तकार लंबे समय से माँग कर रहे थे। उन्होंने बताया कि गुरुवार को भगत जी के अथक प्रयासों से 2.64 करोड़ की लागत से खिचड़ी नहर एवं 95 लाख की लागत से अपरकोटा नहर के पूर्णोद्धार को वित्तीय स्वीकृति शासन स्तर से मिल चुकी है। जिसकी प्रथम किश्त के रूप में लगभग 1 करोड़ की धनराशि विभाग को जारी कर दी गई है।

यह भी पढ़ें 👉  राहुल पुजारी ने नैनीताल पालिका अध्यक्ष के लिए दावेदारी पेश कर किया जीत का दावा

साथ ही विकास भगत ने जानकारी दी कि लगभग 1 करोड़ 7 लाख की लागत से धमोला नहर के जीर्णोद्धार हेतु टेंडर प्रक्रिया पूर्ण हो चुकी है। 13 तारिख़ को कैबिनेट मंत्री श्री बंशीधर भगत द्वारा इस कार्ययोजना का शिलान्यास किया जाएगा। जिस हेतु मंडल अध्यक्ष जोगा मेहरा, प्रदेश कार्यकरणी सदस्य धर्म दत्त सती, दीपा ढौंडियाल, जगदीश गुरो, हरीश ढौंडियाल, दीवान बिष्ट, भगवान तिवारी, मयंक तिवारी, सुरेंद्र बोरा, हरीश कांडपाल, देवेंद्र आर्य, डिंपल नेगी, मनप्रीत कौर, अनिल काम्बोज, जलविंदर सिंह समेत समस्त काश्तकारों ने भगत जी का आभार प्रकट करते हुए प्रशंसा व्यक्त की।

Ad
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page