बीस सूत्रीय कार्यक्रमों के मदों से आम जनता को कल्याणकारी योजनाओं का लाभ पात्र व्यक्तियों तक पहुंचायें – शेर सिंह गडिया

बीस सूत्रीय कार्यक्रमों के मदों से आम जनता को कल्याणकारी योजनाओं का लाभ पात्र व्यक्तियों तक पहुंचायें - शेर सिंह गडिया

बीस सूत्रीय कार्यक्रमों के मदों से आम जनता को कल्याणकारी योजनाओं का लाभ पात्र व्यक्तियों तक पहुंचायें - शेर सिंह गडिया

Share this! (ख़बर साझा करें)

राज कमल गोयल , देहरादून (nainilive.com)- राज्य स्तरीय कार्यक्रम क्रियान्वयन समिति के उपाध्यक्ष श्री शेर सिंह गडिया की अध्यक्षता में जे.एस.आर होटल में बीस सूत्री कार्यक्रम-2006 के कई मदों/योजनाओं के लक्ष्यों की पूर्ति तथा केन्द्र राज्य सरकार तथा सतत विकास लक्ष्यों के योजनापरक संकेतकों को जोड़ते हुए कार्यक्रम का विस्तृत फ्रेम तैयार किए जाने हेतु एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया। कार्यशाला में श्री गढिया ने उपस्थित विभागीय अधिकारियों को बीस सूत्रीय कार्यक्रमों के मदों से आम जनता को कल्याणकारी योजनाओं का लाभ पात्र व्यक्तियों तक पंहुचाने एवं विश्वसनीयता के साथ चहुंमुखी विकास व सूचनाओं का आदान-प्रदान तथा अनुश्रवण एवं समीक्षा किए जाने को कहा।

देखे अनिद्रा के कारण एवं निवारण – https://youtu.be/MsrtCnyUF-k नींद न आना INSOMNIA भी है एक बीमारी I INSOMNIA I SLEEP DEPRIVATION I जाने कारण एवं इलाज I

यह भी पढ़ें 👉  कुमाऊं विश्व विद्यालय के पूर्व छात्रा प्रो प्रीती सक्सेना हिमाचल प्रदेश नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी शिमला की कुलपति नियुक्त

जाने दही के सही सेवन के तरीके – दही है अमृत के समान। गलत तरीके से खाने पर विष के समान। जाने कब, कैसे, किसके साथ खाएं। Dahi ke fayde https://www.youtube.com/watch?v=U7cpcT3Igdo

उन्होंने आगामी दिनों में पुनः राज्य स्तरीय कार्यशाला आयोजित करते हुए विभागाध्यक्षों को 20 सूत्री कार्यक्रम क्रियान्वयन में संरचनात्मक फ्रेम के सम्बन्ध में अमूल्य सूझाव, लोक कल्याण की योजनाओं पर फोकस किया जाएगा। उन्होंने कार्यक्रमों के अनुश्रवण एवं भौतिक सत्यापन के लिए नामित टास्कफोर्स के अधिकारियों से स्थलीय निरीक्षण करते हुए मूल्यांकन आख्या उपलब्ध कराने पर बल दिया। उन्होंने कहा कि सरकार का लक्ष्य ‘‘ सबका साथ, सबका विकास’’ के तहत् योजना बनाकर ग्रामीण क्षेत्रों में पात्र व्यक्तियों को योजनाओं का समुचित लाभ दिलाना है, जबकि उनके जिलों के भ्रमण के दौरान पात्र व्यक्तियों को योजनाओं से वंचित रहने की बात उभर कर सामने आई, कार्यशाला में निदेशक सुशील कुमार द्वारा उपाध्यक्ष जी का स्वागत करते हुए विभागीय गतिविधियों की जानकारी उपस्थित प्रभिागियों की दी।

यह भी पढ़ें 👉  श्वान पशुओं के पंजीकरण के लिए सभी नगर निकाय चलाए जागरूकता कार्यक्रम- DM Vandana Singh

यह भी पढ़ें : ब्रेकिंग : पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत भी आये कोरोना पॉजिटिव

यह भी पढ़ें नैनीताल घूमने आये पर्यटक की रात्रि में हृदयाघात से मौत

विभागीय अपर निदेशक डाॅ मनोज पंत द्वारा बीस सूत्री कार्यक्रम/सतत् विकास लक्ष्यों की महत्ता पर प्रकाश डाला, उपनिदेशक श्रीमती गीतांजलि शर्मा गोयल ने कार्यशाला का संचालन करते हुए बीस सूत्रों के उद्देश्यों पर त्रिस्तरीय समितियों के सम्बन्ध में जानकारी दी। इस कार्यशाला में शोध अधिकारी/चीफ कार्टोग्राफर द्वारा नए फ्रेम के संकेतकों का प्रस्तुतीकरण तथा सूत्रवार संकेतकों पर विभागवार/मदवार चर्चा करते हुए सूझाव लिए गए। इसके अलावा शोध अधिकारी महेश चन्द्र कपिल ने प्रस्तावित रैकिंग योजनाओं के प्रस्तुतीकरण व रैकिंग प्रक्रिया तथा सूचनाओं के आदान-प्रदान पर चर्चा की। कार्यशाला में 20 सूत्रीय कार्यक्रमों से संत्प्त विभागीय अधिकारियों द्वारा प्रतिभाग किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  कुमाऊं आयुक्त दीपक रावत ने किया बलियानाले पर किए जा रहे सुरक्षात्मक, विकास कार्यों का स्थलीय निरीक्षण

यह भी पढ़ें : सभासद राहुल पुजारी के प्रयास से दर्जनों लोगों के बने नि:शुल्क आयुष्मान कार्ड

यह भी पढ़ें : नैनीताल जिला बार एसोसिएशन का चुनाव कार्यक्रम हुआ जारी

Ad
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page