विश्व शांति की भावना के साथ यज्ञ, कथा और भंडारे के साथ भागवत कथा का समापन
अध्यक्ष खुशहाल रावत एवं सचिव पी सी पांडे ने सभी को बधाई देते हुए आभार प्रकट किया
माननीय विधायक सरिता आर्य सहित विभिन्न गणमान्य लोगों ने दी उपस्थिति
न्यूज़ डेस्क , नैनीताल ( nainilive.com )- सरोवर नगरी नैनीताल में नव साँस्कृतिक सत्संग समिति, शेर का डांडा द्वारा नंबर स्थित रामलीला मैदान में चल रहे श्रीमद भागवत कथा का विशाल यज्ञ एवं कथा के साथ समापन किया गया। आठ दिन तक चले ज्ञान यज्ञ में सैकड़ों श्रद्धालुओं ने प्रतिभाग कर कथा का श्रवण किया।
व्यास जी द्वारा समापन अवसर पर पास पड़ोस और समाज में सौहार्द हेतु कहा सद गृहस्थ के लिए अपने कर्तव्यों के निर्वहन के साथ ही प्रभु भक्ति का समन्वयन करना ही श्रेष्ठ है। भोग विलास से निर्लिप्त होकर ही भगवान को समझा जा सकता है। इस हेतु पंच देव का पूजन करें प्रत्येक नागरिक।
विश्व शांति की भावना के साथ समापन अवसर पर आयोजित विशाल यज्ञ आयोजित किया गया, जिसमें बीस यजमानों खुशहाल रावत, पी सी पांडे, कैलाश जोशी, लक्ष्मण सिंह बिष्ट, इंद्र सिंह रावत, प्रकाश पांडे, विपिन पंत, कंचन चंदोला, दिनेश पांडे, मोहन जोशी, भीम सिंह कारकी, राजेश जोशी, ललित गिरि गोस्वामी, कमल बिष्ट, बी एस नैनवाल, दीपक पांडे, संतोष पंत, दीपक जोशी, ललित मोहन पांडे, चंद्र शेखर जोशी सहित समिति के सदस्यों उमेश सनवाल, हेम चंद्र पांडे, हरीश जोशी, वीरेंद्र बिष्ट, महावीर बिष्ट, प्रकाश चंदोला, विनोद सनवाल, महेश चंद्र, ध्यान सिंह आदि सहित सैकड़ों लोगों ने श्रद्धा सहित आहुति दी।
आठ दिवसीय भागवत के आयोजन को सफल बनाने में घनश्याम शर्मा, ऊर्बा दत्त जोशी, विपिन भट्ट, हिमांशु पांडे, दिव्यांशु रावत, विकास बड़ोला, रजत पांडे, अर्जुन, विपिन तरीयाल, दीपक जोशी, हनी जोशी, कुनाल जोशी, हिमांशु जोशी, भगत सिंह, कुनाल कुरिया, सचिन जोशी, गिरीश पाठक आदि ने योगदान दिया।
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -
Naini Live is a news portal which provides news across Uttarakhand and Madhya Pradesh. We do provide advertisement services as well.