विकासखण्ड स्तर पर योजनाओं में सतत् विकास लक्ष्यों (एस0डी0जी0) का आमेलन एवं डाटा प्रबन्धन धारी में कार्यशाला का हुआ आयोजन

Share this! (ख़बर साझा करें)

धारी/भीमताल/ हल्द्वानी ( nainilive.com )- विकासखण्ड स्तर पर योजनाओं में सतत् विकास लक्ष्यों (एस0डी0जी0) का आमेलन एवं डाटा प्रबन्धन विषयक विकास खण्ड धारी की कार्यशाला का आयोजन विकास खण्ड सभागार, धारी में किया गया। ब्लाक प्रमुख श्रीमती आशा रानी की अध्यक्षता में कार्यशाला आयोजित की गयी।


ब्लाक प्रमुख श्रीमती आशा रानी द्वारा बताया गया विकास खण्ड स्तर पर सतत विकास लक्ष्यों की पूर्ति जनप्रतिनिधियों एवं विभागीय अधिकारियों के सहयोग से विकास खण्ड स्तर पर कार्य योजना बनायी जायेगी व इसी के अनुरुप कार्य किया जायेगा तथा समय समय पर समीक्षा भी की जायेगी । सभी विकास खण्ड स्तरीय विभागों के अधिकारियों/कार्मिकों से अपेक्षा की गई कि विकास खण्ड की प्रगति हेतु समन्वय बनाते हुए लक्ष्यों के अनुरूप प्रगति प्राप्त करने हेतु कार्य योजना बनाते हुए क्रियान्वयन करें।

Ad


जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी डॉ0 मुकेश सिंह नेगी द्वारा अवगत कराया गया कि विकास खण्ड स्तर पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन नियोजन विभाग की ओर किया जा रहा है, जिसमें विकासखण्ड स्तरीय विभागीय अधिकारी/कर्मचारी प्रतिभाग करेंगे, जिससे विकासखण्ड स्तर/ग्राम स्तर पर भी एस0डी0जी0 की मूल भावना सामाजिक, आर्थिक एवं पर्यावरणीय संवहनीय को भी प्रभावीरुप से जन मानस तक पहुंचाया जा सके । उन्होने कहा कि कार्यशाला का उद्देश्य सतत् विकास लक्ष्यों का प्रभावी नियोजन एवं क्रियान्वयन तथा विकासखण्ड स्तर पर योजनाओं में एस0डी0जी0 का आमेलन एवं डाटा प्रबन्धन पर चर्चा/प्रशिक्षण आयोजित की जानी है। .सतत् आजीविका, मानव विकास, सामाजिक विकास, पर्यावरण/जलवायु परिवर्तन, बी0पी0डी0पी0 (ब्लाक पंचायत विकास योजना) परिचर्चा की गयी ।

image description


ब्लाक पंचायत विकास योजना (बी0पी0डी0पी0) पर कमल सिंह मेहरा द्वारा ब्लाक पंचायतों के 29 विषयों के अन्तर्गत गतिविधियां तथा एस0डी0जी0 से आमेलन विषय पर विस्तृत चर्चा प्रतिभागियों तथा विभागों से किया गया। विकास खण्ड अधिकारी दिनेश चन्द्र चमोला द्वारा सभी प्रतिभागियों का धन्यवाद दिया गया तथा विकास खण्ड पर सभी अधिकारी कार्ययोजना बनाकर प्रस्तुत करेंगे ।कार्यशाला में प्रभारी पशुचिकित्साधिकरी, कनिष्ठ अभियन्ता पेयजल निगम, अनुदेशक आई0टी0आई0, वन दरोगा, रंेज कार्यालय भवाली, ग्राम प्रधान व क्षेत्र पंचायत सदस्य आदि उपस्थित थे ।

यह भी पढ़ें 👉  डीएसबी परिसर नैनीताल में एनएसएस ने किया रक्तदान शिविर का आयोजन
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page