नैनीताल में शादी का झांसा देकर युवक ने फंसाया नाबालिग को, पोक्सो के तहत दर्ज हुआ मुकदमा

Share this! (ख़बर साझा करें)

न्यूज़ डेस्क , नैनीताल (nainilive.com ) –  नैनीताल के तल्लीताल थाने में उत्तर प्रदेश के रहने वाले एक शादीशुदा युवक के खिलाफ शादी का झांसा देकर नाबालिग के साथ शारीरिक संबंध बनाने का मुकदमा दर्ज किया गया है। युवक ने नाबालिग से सोशल मीडिया के माध्यम से नजदीकी बढ़ाई और फिर कई बार शारीरिक सम्बन्ध बनाये। युवक नाबालिग को झांसे कर शादी करने का झूट बोलता रहा, जबकि वह पहले से ही शादी शुदा और 1 बच्ची का बाप भी है.

यह भी पढ़ें : राकेश टिकैत ने कहा – मैं सरेंडर नहीं करुंगा, कृषि कानून अगर वापस नहीं लिये तो लगा लूंगा फांसी

यह भी पढ़ें 👉  लालकुआं विधायक डॉ मोहन बिष्ट ने डीएम नैनीताल के सामने रखीं लालकुआं विधानसभा की समस्याएं

नैनीताल के निकट बल्दियाखान ग्राम निवासी एक नाबालिग ने तल्लीताल थाने में उत्तर प्रदेश के निगोही के रहने वाले एक युवक पर सोशल मीडिया साइट के माध्यम से दोस्ती कर शारीरिक संबंध बनाने का आरोप लगाया है। नाबालिग ने उत्तर प्रदेश के निगोही के रहने वाले रवि कुमार पर सोशल मीडिया के जरिये पहले दोस्ती करने और फिर नैनीताल मिलने आने की बात कही। नाबालिग ने आरोप लगाया की रवि ने शादी का झांसा देकर मल्लीताल के एक होटल में उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए।

यह भी पढ़ें 👉  तल्लीताल पुलिस ने लंबे समय से चल रहे वारंटी को किया गिरफ्तार

यह भी पढ़ें : एनसीसी नेवल यूनिट नैनीताल का सात दिवसीय एनुअल ट्रेनिंग कैंप का हुआ शुभारंभ

युवक की पत्नी को युवक के पीड़िता के साथ संबंधों की चैट का पता चलने पर मामले का खुलासा हुआ। युवक की पत्नी ने किशोरी से संपर्क किया तो मामले की पूरी परत खुल गयी। युवक ने अपनी पत्नी को पीड़िता के सामने भाभी बनाया हुआ था। पीड़िता को रवि की असलियत पता चलने पर जब उसने उससे बात करनी चाहि तो रवि ने पीड़िता से बात करना छोड़ दिया और उसे और परिजनों को जान से मारने की धमकी देने लगा। घबराई पीड़िता ने रवि को सबक सिखाने की ठानी और अपने परिजनों के साथ तल्लीताल थाने में रवि के खिलाफ रिपोर्ट लिखाई है। तल्लीताल पुलिस स्टेशन के थानाध्यक्ष विजय मेहता ने बताया की पुलिस ने मामले को देखते हुए पीड़िता कि तहरीर आईपीसी की धारा 376 और 3/4 पाॅक्सो एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है।

यह भी पढ़ें 👉  रामनगर : पर्यटकों की जिप्सी में लगी आग , टला बड़ा हादसा

यह भी पढ़ें : स्वास्थ्य विभाग ने लगाया नैब गौलापार में दृष्टि बाधित दिब्यांग बच्चों के लिए स्वास्थ्य परीक्षण शिविर

नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page