भीमताल में आयोजित हुआ युवा महोत्सव
भीमताल /नैनीताल ( nainilive.com ) -ः युवा कल्याण एवं प्रान्तीय रक्षक दल द्वारा आयोजित युवा महोत्सव 2023-24 का मुख्य अतिथि अध्यक्ष जिला पंचायत बेला तोलिया ने भीमताल स्थित शीतजल मात्स्यकी अनुसंाधन केन्द्र में दीप प्रज्जलित कर युवा महोत्सव का आगाज किया। बतौर मुख्य अतिथि बेला तोलिया ने कहा कि युवा महोत्सव की प्रेरणा स्वामी विवेकानन्द जी के जीवन दर्शन से मिलती है। वे सभी युवाओं के आदर्श थे। युवाओं को उनकी जीवन शैली से प्रेरणा लेकर आगे बढ़ना होगा।
उन्होंने कहा कि किसी भी जनपद की पहचान उसकी भाषा, बोली एवं परिवेश से होती है। इनको बढ़ावा देना जरूरी है, ताकि हमारी आने वाली पीढ़ियां अपनी संस्कृति एवं परंपराओं को आगे बढ़ा सकें। जिससे ग्रामीण क्षेत्रों की प्रतिभाओं को विशेष लाभ हुआ है। यह एक सराहनीय प्रयास है। उन्होंने कहा कि स्वामी विवेकानंद का जीवन हर किसी के जीवन में नई ऊर्जा भरता है और आगे बढ़ने की प्रेरणा देता है। स्वामी विवेकानंद प्रतिभाशील महापुरुष थे जिन्हें वेदों का पूर्ण ज्ञान था। विवेकानंद जी दूरदर्शी सोच के व्यक्ति थे जिन्होनें न सिर्फ भारत के विकास के लिए काम किया बल्कि लोगों को जीवन जीने की कला भी सिखाई। स्वामी विवेकानंद दयालु स्वभाव के व्यक्ति थे जो कि न सिर्फ मानव बल्कि जीव-जंतु को भी इस भावना से देखते थे। वे हमेशा भाई-चारा, प्रेम की शिक्षा देते थे उनका मानना था कि प्रेम, भाई-चारे और सदभाव से जिंदगी आसानी से काटी जा सकती है और जीवन के हर संघर्ष से आसानी से निपटा जा सकता है। वे आत्म सम्मान करने वाले व्यक्ति थे।
युवा महोत्सव में सभी विकासखण्डों के युवाओं द्वारा लोक नृत्य, लोक गीत व सास्कृतिक, एकांकी,शास्त्रीय नृत्य, हारमोनियम लाइट व गिटार प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में लोक नृत्य में विकास खण्ड रामगढ ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। इसी प्रकार विकास खण्ड हल्द्वानी द्वितीय, विकास खण्ड ओखलकाण्डा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। लोक गीत समूहिक में विकास खण्ड हल्द्वानी प्रथम, विकास खण्ड ओखलकाण्डा तृतीय स्थान, एंकाकी में विकास खण्ड हल्द्वानी प्रथम, विकास खण्ड कोटाबाग, द्वितीय तथा विकास खण्ड धारी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
कार्यक्रम में जिला पंचायत सदस्य अनिल चनौतियॉ, डीएसटीओ डॉ. मुकेश नेगी, जिला युवा कल्याण अधिकारी प्रतीक जोशी, अशोक कुमार, डॉ. दीपा जोशी, अमृत कुमार, क्षेत्रीय युवा समिति अध्यक्ष महावीर, क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी डीएन काण्डपाल, दीपक मेहता, प्रधान सहायक लीलाधर भट्ट, दिवांकर रावत के साथ ही स्थानीय जनता उपस्थित थी।
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -
Naini Live is a news portal which provides news across Uttarakhand and Madhya Pradesh. We do provide advertisement services as well.