भीमताल में हुआ युवा महोत्सव का शुभारम्भ

Naini Live - logo
Share this! (ख़बर साझा करें)

भीमताल (nainilive.com ) – शीतजल मात्सकी अनुसंधान ऑडियोरियम भीमताल मंे युवा महोत्सव का शुभारम्भ अध्यक्ष जिला पंचायत बेला तोलिया द्वारा किया गया। इस अवसर पर प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर आने वाले प्रतिभागियों को अध्यक्ष जिला पंचायत बेला तोलिया एंव जिला युवा कल्याण अधिकारी प्रतीक चन्द्र जोशी द्वारा पुरस्कार वितरण किया गया।


युवा कल्याण एवं प्रान्तीय रक्षक दल द्वारा आयोजित युवा महोत्सव में युवाओं की प्रतिभा निखारने का एक सतत माध्यम है। इन महोत्सवों के द्वारा युवाओं को अपना योगदान देकर हुनर तलाशने की शक्ति मिलती है। युवा महोत्सव में युवाओं को अपनी प्रतिभा जिला स्तर एवं राज्य स्तर पर प्रदर्शित करने का मौका मिलता है। आयोजित कार्यक्रम में विकास खण्डों के प्रतिभागियो द्वारा लोक नृत्य, लोक गीत एवं एकांकी कार्यक्रमों का प्रस्तुतीकरण दिया गया।

यह भी पढ़ें 👉  निकाय चुनावों को लेकर आरक्षण की अनंतिम अधिसूचना जारी, नैनीताल सीट एससी आरक्षित


युवा महोत्सव कार्यक्रम में लोक नृत्य में प्रथम रामनगर, द्वितीय ओखलकांडा व तृतीय रामगढ़ रहे। वही लोकगीत में प्रथम रामगढ़, द्वितीय कोटाबाग तथा तृतीय रामनगर रहे। एकांकी में कोटाबाग प्रथम, द्वितीय ओखलकांडा तथा तृतीय भीमताल की टीमें रही। शास्त्रीय वादन में प्रखर जोशी प्रथम, यशस्वी चन्द्रा द्वितीय तथा तनय डालाकोटी तृतीय रहे, हारमोनियम में प्रथम गौरव, द्वितीय राहुल कुमार, शास्त्रीय नृत्य में प्रियंका प्रथम, रिद्विका द्वितीय तथा मानसी सक्सेना तृतीय रहें तथा शास्त्रीय गायन मे हिमांशी खंण्डूरी प्रथम रही। युवा महोत्सव में काफी संख्या में छात्र-छात्राओं के साथ ही स्थानीय युवा भी उपस्थित थे।

यह भी पढ़ें 👉  विगत दिनों से चली आ रही ट्रक मालिकों की हड़ताल हुई समाप्त
Ad
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page