अब नेहरू मेमोरियल हुआ कांग्रेस-मुक्त, खड़गे-जयराम रमेश और कर्ण सिंह बाहर
नई दिल्ली (nainilive.com) – नेहरू मेमोरियल म्यूजियम एंड लाइब्रेरी सोसायटी अब कांग्रेस मुक्त हो चुकी है. मंगलवार को सोसाइटी का नए सिरे से गठन हुआ. इसमें सोसायटी से कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे, जयराम रमेश और कर्ण सिंह को हटा दिया गया है. वहीं, गृहमंत्री अमित शाह को एंट्री मिली है. सोसाइटी का पुनर्गठन करते हुए इसमें टीवी पत्रकार रजत शर्मा, गीतकार प्रसून जोशी और राज्यसभा सदस्य स्वप्नदास गुप्ता सहित अन्य प्रमुख लोगों को शामिल किया गया है. इस सोसाइटी के अध्यक्ष प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हैं.
दरअसल, नेहरू मेमोरियल म्यूजियम और लाइब्रेरी को देश के पहले प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू (Pt. Jawahar Lal Nehru) की याद में बनाया गया था. रक्षामंत्री राजनाथ सिंह इस सोसायटी के उपाध्यक्ष हैं. वहीं, प्रकाश जावड़ेकर और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण इसमें सदस्य हैं.
इस नई गठित सोसायटी के सदस्यों में केंद्रीय मंत्री अमित शाह, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण, एचआरडी मंत्री रमेश पोखरियाल, सूचना-प्रसारण और पर्यावरण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर, वी मुरलीधरन और प्रह्लाद सिंह पटेल के अलावा आईसीसीआर अध्यक्ष विनय सहस्रबुद्धे, प्रसार भारती अध्यक्ष ए सूर्य प्रकाश शामिल हैं. वहीं, नेहरू मेमोरियल सोसाइटी में अनिर्बान गांगुली, सच्चिनानंद जोशी, कपिल कपूर, लोकेश चंद्र, मकरंद प्रान्जपे, किशोर मकवाना, कमलेश जोशीपुरा, रिजवान कादरी को भी जगह दी गई है. आदेश में कहा गया है कि इन सभी सदस्यों का कार्यकाल पांच साल का होगा.
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -
Naini Live is a news portal which provides news across Uttarakhand and Madhya Pradesh. We do provide advertisement services as well.