अल्मोड़ा के कोणार्क साह बने लक्सरी कार कंपनी कैडिलक यूरोप के प्रबंध निदेशक

Share this! (ख़बर साझा करें)

नैनीताल ( nainilive.com )- विश्व प्रसिद्ध लक्सरी कार कंपनी कैडिलक ने अपने यूरोप रीजन का प्रबंध निदेशक अल्मोड़ा निवासी कोणार्क साह को नियुक्त किया है. अल्मोड़ा (उत्तराखंड) के थाना बाज़ार निवासी के सी साह व प्रभा साह के पुत्र श्री कोर्नाक साह को 40 वर्ष की आयु में विश्व प्रसिद्ध लक्सरी कार कंपनी कैडिलक Cadillac Europe (GMIO) का managing director नियुक्त किया गया है, जिससे अल्मोड़ा नगर सहित समस्त उत्तराखंड के लोग गौरवान्वित महसूस कर रहे है. कोणार्क साह प्रसिद्ध फोटोग्राफर एवं पद्म श्री अनुप साह के दामाद हैं।

Konark Shah

यहाँ बता दें की कैडिलक यूरोप एक स्विस कंपनी है, और विश्व प्रसिद्ध कार निर्माता कंपनी जनरल मोटर्स का हिस्सा है. १ मई १९३५ को स्थापित यह कंपनी की पहचान महंगी लक्ज़री गाड़ियों के निर्माता के रूप में प्रतिष्ठित है.

नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page