उत्तरांचल प्रेस क्लब के चुनाव में कड़ी टक्कर देकर इंद्रेश कोहली कोषाध्यक्ष पद पर विजयी

Share this! (ख़बर साझा करें)

देहरादून ( nainilive.com )- उत्तरांचल प्रेस क्लब के चुनाव में रविवार को हुए मतदान में कोषाध्यक्ष पद पर इंद्रेश कोहली विजयी रहे। उन्हें दीपक फरस्वाण ने कड़ी टक्कर दी। कोहली कांटे के मुकाबले में पांच वोटों से जीते। इंद्रेश कोहली को 114 और दीपक फरस्वाण 109 को वोट मिले। तीन मत अवैध पाए गए। कार्यकारिणी सदस्य के चुनाव में संदीप त्यागी, अभय कैंतुरा, मानव भंडारी, अभिषेक मिश्रा, नवीन कुमार, केदार दत्त, प्रवीन डंडरियाल, गौरव गुलेरी व राजू पुसोला विजयी रहे, नारायण परगाईं चुनाव हार गए। नारायण परगाईं को 119 मत मिले। अभय कैंतुरा को-175, मानव भंडारी-170, अभिषेक मिश्रा-152, नवीन कुमार-148, संदीप त्यागी-143, केदार दत्त-143, प्रवीन डंडरियाल-143, गौरव गुलेरी-136 और राजू पुशोला को 130 मत मिले। अन्य पदों पर निर्विरोध निर्वाचन हुआ। निर्विरोध निर्वाचन में प्रेस क्लब अध्यक्ष पद पर देवेंद्र सती, महामंत्री पद पर संजीव कंडवाल, उपाध्यक्ष पद पर हरीश जोशी, कनिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर राजेश बड़थ्वाल, संयुक्त मंत्री पद पर सुरेन्द्र डसीला, नलिनी गुसांई, संप्रेक्षक पद पर विनोद पुंडीर चुने गए। रविवार को प्रेस क्लब के कोषाध्यक्ष और नौ कार्यकारिणी सदस्यों के लिए चुनाव अधिकारी भूपत सिंह बिष्ट, सहायक चुनाव अधिकारी कुंवर राज अस्थाना और ओपी बेंजवाल की निगरानी में मतदान हुआ। कुल 260 मतदाताओं में से 226 ने मताधिकार का प्रयोग किया। चुनाव अधिकारियों ने विजेता पदाधिकारियों को सर्टिफिकेट प्रदान किया।  

नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page