एक्स सीजेआई रंजन गोगोई ने कहा- शपथ लेने दीजिए, फिर बताऊंगा मैं क्यों जा रहा हूं राज्यसभा

Share this! (ख़बर साझा करें)

नई दिल्ली ( nainilive.com )- पूर्व प्रधान न्यायाधीश (सीजेआई) रंजन गोगोई को राज्यसभा के लिए मनोनीत किए जाने के बाद से उनके ऊपर कटाक्ष किया जा रहा है, जिसके बाद 17 मार्त मंगलवार को उनकी पहली प्रतिक्रिया सामने आई है. उन्होंने साफ कर दिया है कि शपथ लेने के बाद वह बताएंगे कि राज्यसभा क्यों जा रहे हैं?

रंजन गोगोई ने कहा, मैं शायद कल दिल्ली जाऊंगा. पहले मुझे शपथ लेने दीजिए फिर मैं मीडिया से विस्तार से बात करूंगा कि मैंने यह क्यों स्वीकार किया और मैं राज्यसभा क्यों जा रहा हूं. दरअसल, कांग्रेस ने रंजन गोगोई को राज्यसभा के लिए मनोनीत किए जाने को लेकर सोमवार 16 मार्च को कटाक्ष किया और कहा कि तस्वीरें सब कुछ बयां करती हैं.

पार्टी के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने ट्विटर पर दो खबरें शेयर करते हुए यह टिप्पणी की थी. उन्होंने जो खबरें शेयर की थीं उनमें से एक में गोगोई को राज्यसभा के लिए मनोनीत किये जाने की थी और दूसरी में कहा गया था कि न्यायपालिका पर जनता का विश्वास कम होता जा रहा है.

इससे पहले सरकार ने सोमवार को रंजन गोगोई को राज्यसभा के लिए मनोनीत किया. इस संबंध में एक अधिसूचना गृह मंत्रालय द्वारा जारी की गई. अधिसूचना में कहा गया, कि भारत के संविधान के अनुच्छेद 80 के खंड (1) के उपखंड (ए), जिसे उस अनुच्छेद के खंड (3) के साथ पढ़ा जाए, के तहत मिली शक्तियों का इस्तेमाल करते हुए राष्ट्रपति को श्री रंजन गोगोई को राज्यसभा में एक सदस्य का कार्यकाल समाप्त होने से खाली हुई सीट पर मनोनीत करते हुए प्रसन्नता हो रही है.

यह सीट केटीएस तुलसी का राज्यसभा का कार्यकाल पूरा होने से खाली हुई थी. गोगोई ने उस पांच न्यायाधीशों की पीठ का नेतृत्व किया, जिसने गत वर्ष नौ नवम्बर को संवेदनशील अयोध्या मामले पर फैसला सुनाया था. वह उसी महीने बाद में सेवानिवृत्त हो गए थे. गोगोई ने साथ ही सबरीमला मंदिर में महिलाओं के प्रवेश और राफेल लड़ाकू विमान सौदे संबंधी मामलों पर फैसला देने वाली पीठों का भी नेतृत्व किया.

Ad
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page