कल्याणकारी घोषणाओं पर करें अधिकारी तत्काल कार्यवाही- डा0 के0एस0 पंवार

Share this! (ख़बर साझा करें)

हल्द्वानी (nainilive.com )- मुख्यमंत्री के औद्योगिक सलाहकार डा0 के0एस0 पंवार ने शनिवार को सर्किट हाउस काठगोदाम में जनपद स्तरीय अधिकारियों के साथ जनपद में मुख्यमंत्री द्वारा की गयी घोषणा के सम्बन्धित बैठक की। उन्होंने विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिये कि जनता व जनप्रतिनिधियों से संवाद कायम किया जाय उनके द्वारा उठायी गयी जन समस्याओं पर संज्ञान लेते हुए आवश्यक तत्काल कार्यवाही की जाय। उन्होंने कहा कि जनप्रतिनिधि क्षेत्र की वास्तविकता से भली-भाॅति भिज्ञ होते है जिस कारण उन्हें समस्या का पूर्ण ज्ञान होता है।


बैठक में सलाहकार ने अधिकारियों से कहा कि मुख्यमंत्री द्वारा जनपद में विकास हेतु की गयी कल्याणकारी घोषणाओं पर तत्काल कार्यवाही करते हुए गुणवत्ता व समयावधि का पूर्ण ध्यान रखा जाय। उन्होंने कहा कि जो घोषणायें शासन स्तर पर लम्बित है उन्हें शासन स्तर पर वार्ता कर पूर्ण कराने का प्रयास किया जायेगा। उन्होंने लोक निर्माण विभाग से सम्बन्धित घोषणाओं पर यथाशीघ्र कार्यवाही करने के निर्देश दिये और कहा कि जो सड़कें वन भूमि हस्तान्तरण के कारण प्रारम्भ नहीं हो पायी है इसके लिए भी ठोस पहल की जायेगी। उन्होंने पेयजल विभाग की समीक्षा के दौरान निर्देश दिये कि आगामी गर्मी के मौसम में पेयजल किल्लत न होने पाये अधिकारी इस बात का विशेष ध्यान रखें।

यह भी पढ़ें 👉  कुमाऊं विश्व विद्यालय के पूर्व छात्रा प्रो प्रीती सक्सेना हिमाचल प्रदेश नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी शिमला की कुलपति नियुक्त


बैठक में उन्होंने लोक निर्माण विभाग, पेयजल निगम, पर्यटन, शिक्षा, संस्कृति, युवा कल्याण, विद्युत, पीएमजीएसवाई, स्वास्थ्य, सिंचाई,राजस्व, शहरीय विकास, उच्चशिक्षा, माध्यमिक शिक्षा, ग्रामीण विकास विभाग,उद्यान, बाल विकास, समाज कल्याण,सहकारिता, परिवहन,सैनिक कल्याण, आदि विभागों की घोषणाओं की समीक्षा करते हुए यथाशीघ्र उचित कार्यवाही करने के निर्देश दिये। मुख्य विकास अधिकारी विनीत कुमार ने अवगत कराया कि जनपद में कुल 94 घोषणायें की गयी है जिनमें 24 घोषणायें पूर्ण हो चुकी है, 19 घोषणाओं पर 65 से 90 प्रतिशत कार्य हो चुका है तथा 26 घोषणाओं पर कार्य प्रगति पर है व 25 घोषणाओं पर शासन को प्रस्ताव आंगणन हेतु प्रेषित किये गये है। सीडीओ विनीत कुमार ने कहा कि समय-समय पर मा0 मुख्यमंत्री की घोषणाओं की समीक्षा की जा रही है।


इस दौरान मौजूद जनप्रतिनिधियों द्वारा अटल आयुष्मान कार्ड बनाने तथा श्रम विभाग कार्यालय मे पंजीकरण हेतु अत्यधिक भीड रहती है वहां शौचालय, पेयजल व्यवस्था करने व यातायात सुचारू करने की बात रखी। जिस पर सिटी मजिस्टेट प्रत्यूष सिह ने कहा कि श्रम विभाग जब पंजीकरण करता है अथवा किसी प्रकार के उपकरण वितरित करता है तो उसकी पूर्व सूचना प्रशासन व पुलिस को दें ताकि वहां पर सम्बन्धित व्यवस्थाये ंसुनिश्चित की जा सकें।

यह भी पढ़ें 👉  कुमाऊं आयुक्त दीपक रावत ने किया बलियानाले पर किए जा रहे सुरक्षात्मक, विकास कार्यों का स्थलीय निरीक्षण


बैठक में अध्यक्ष उत्तराखण्ड सर्व संविदा बोर्ड (राज्यमंत्री) शमशेर सिंह सत्याल, विशेष कार्याधिकारी मुख्यमंत्री गोपाल सिंह रावत, मीडिया कार्डिनेटर दर्शन सिंह रावत, प्रोटोकाल अधिकारी आनन्द सिंह रावत, अपर पुलिस अधीक्षक अमित श्रीवास्तव, सचिव एनडीडीए पंकज उपाध्याय, जिला विकास अधिकारी रमा गोस्वामी, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 रश्मि पंत,एपीडी संगीता आर्या, महाप्रबन्धक उद्योग विपिन चन्द्र, मुख्य कृषि अधिकारी डा0 धनपत कुमार,मुख्य उद्यान अधिकारी भावना जोशी, अधिशासी अभियन्ता लोनिवि डीएस कुटियाल, विद्युत अमित आनन्द, जलसंस्थान विशाल सक्सेना,ग्रामीण निमार्ण विभाग विनीत कुरील, जिला समाज कल्याण अधिकारी अमन अनिरूद्व, जिला युवा कल्याण अधिकारी दीप्ति जोशी, एआरटीओ गुरदेव सिह सहित ब्लाक अध्यक्ष नवीन पंत, सौरभ भटट, अन्य विभागीय अधिकारी मौजूद थे।

यह भी पढ़ें 👉  डॉ. मनीष नाजा ने संभाला एरीज के निदेशक का पदभार

समाचारों से तुरंत अवगत होने को आप हमारे whatsapp ग्रुप https://chat.whatsapp.com/BeN7d19125z2k9RcbFo9p3 और टेलीग्राम ( Telegram ) ग्रुप t.me/nainilive पर जुड़ सकते हैं. वीडियो समाचारों के लिए आप हमारा you tube channel – nainilive को लिखे , शेयर और सब्सक्राइब करें।

Ad
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page