केरल में सीएए पर प्रस्‍ताव, रविशंकर बोले- बेहतर कानूनी सलाह लें सीएम विजयन

Share this! (ख़बर साझा करें)

तिरुवनंतपुरम ( nainilive.com)- कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने केरल के तिरुवनंतपुरम में प्रेस वार्ता में नागरिकता पर कहा, सिर्फ संसद को कोई कानून पारित करने का अधिकार है, विधानसभा को नहीं. उन्‍होंने आगे कहा, सीएए किसी भारतीय नागरिक से संबद्ध नहीं है. यह किसी भारतीय को न तो नागरिकता देता है, ना ही इसे छीनता है.

मालूम हो केरल विधानसभा में संशोधित नागरिकता कानून (सीएए) को वापस लेने की मांग वाला एक प्रस्ताव मंगलवार को पारित किया गया. राज्य में सत्तारुढ़ माकपा नीत एलडीएफ और विपक्षी कांग्रेस नीत यूडीएफ ने सीएए के खिलाफ पेश प्रस्ताव का समर्थन किया, वहीं, भाजपा के एकमात्र विधायक एवं पूर्व केन्द्रीय मंत्री ओ राजगोपाल ने इसका विरोध किया. यह विधानसभा का एक दिन का विशेष सत्र था. यह प्रस्ताव मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने पेश किया था.

इसी को लेकर रविशंकर प्रसाद ने कहा कि सिर्फ संसद को कोई कानून पारित का अधिकार है, विधानसभा को नहीं. उन्‍होंने कहा, मैं फिर से मुख्यमंत्री (केरल) से आग्रह करना चाहूंगा कि कृपया बेहतर कानूनी सलाह लें.

रविशंकर ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा, निहित स्वार्थी तत्व बहुत दुष्प्रचार कर रहे हैं. सीएए बिल्कुल संवैधानिक और कानूनी है. गौरतलब हो कि संशोधित नागरिकता अधिनियम (सीएए) और संभावित राष्ट्रीय नागरिक पंजी (एनआरसी) के खिलाफ मुस्लिम बहुल इलाकों में विरोध प्रदर्शन किये गये.

वहीं सीएए और एनपीआर को लेकर विपक्ष लगातार केंद्र सरकार पर हमलावर है. हालांकि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कई बार मीडिया में खुद आकर इसको लेकर अपनी स्थिति स्‍पष्‍ट की है. उन्‍होंने साफ किया है कि नागरिकता कानून से किसी भी भारतीय को डरने की जरूरत नहीं है. शाह ने यह भी साफ किया है कि एनसीआर और एनपीआर में कोई संबंध नहीं है, दोनों अलग-अलग है.

Ad Ad Ad Ad
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page