कोरोना के फैलते प्रकोप को ध्यान में रखते हुए नैनीताल के होटल व् रेस्टोरेंट होंगे कल से बंद

Share this! (ख़बर साझा करें)

नैनीताल ( nainilive.com )- कोरोना वायरस के फैलते प्रकोप को ध्यान में रखते हुए नैनीताल के सभी होटल एवं रेस्टॉरेंटों को दिनांक 21 मार्च से पूर्ण रूप से बंद रखने का निर्णय किया है. विश्व विख्यात एवं उत्तराखंड के प्रमुख पर्यटन नगर के रूप में नैनीताल की अपनी पहचान है. बीती कई दिनों से जहाँ पूरे विश्व समेत भारत में भी कोरोना का डर एवं प्रकोप जारी है , वहीँ नैनीताल में भी पर्यटकों का आगमन बदस्तूर जारी है. ऐसे में ऐतिहातन इस प्रकोप के फैलने को दृष्टिगत रखते हुए नैनीताल होटल एवं रेस्टोरेंट एसोसिएशन के अध्यक्ष दिनेश साह द्वारा कल दिनांक २० मार्च से किसी भी पर्यटक को नैनीताल में होटल में कमरे नहीं देने का निर्णय लिया है, और साथ ही आगामी २१ मार्च से नगर के सभी होटल एवं रेस्टोरेंट को पूर्ण रूप से अग्रिम आदेशों तक बंद रखने का फैसला किया है. उन्होंने कहा है की बंद का भविष्य आने वाले समय की परिस्थिति को देखते हुए लिया जाएगा। उन्होंने यह भी कहा की यह आदेश सभी होटल वालों के लिए अनिवार्य रूप से मान्य है.

नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page