कोरोना वॉरियर : देवकी भंडारी , जिन्होंने कोरोना से लड़ने को दान कर दी अपनी सारी जमा पूँजी

Share this! (ख़बर साझा करें)

त्रिलोक चंद्र भट्ट , हरिद्वार ( nainilive.com )- कोरोना महामारी से निपटने को देश का हर नागरिक अपने अपने स्तर पर योगदान दे रहा है. वहीँ चमोली की देवकी भंडारी ने कोरोना से निपटने के लिए जीवन भर की पूंजी दान कर दी। उन्होंने 10 लाख रुपए सहायता कोष में जमा कराए। देवकी भंडारी के पिता अवतार नेगी ने आज़ाद हिन्द फ़ौज में देश के लिये लड़ाई लड़ी,
तो बेटी देवकी भण्डरी ने कोरोना के लिये वर्षो से पाई पाई जोड़ा 10 लाख रुपये प्रधानमंत्री को दान दे दिया।

गौचर ( चमोली ) की श्रीमती देवकी भंडारी आज सुबह उठी और तैयार होकर बैंक चली गई, साथ में उन्होंने पार्षद अनिल नेगी को लिया। सेंट्रल बैंक में अपनी 10 लाख की एफडी तोड़ी और कोरोना के रोकथाम के लिए प्रधानमंत्री केयर्स के नाम 10 लाख का चेक सीधे ट्रांसफर कर दिया। चेक सौपने के बाद देवकी भंडारी का स्वागत हुआ। उन्हें माला पहनाई गई। उनके पास जितना था, पति के निधन के बाद जितना बचा हुआ था, वह सब दान कर दिया। देवकी भंडारी की उम्र 68 साल है। उनके पति श्री हुकुम सिंह भंडारी का 12 साल पहले देहांत हो गया था। वह गौचर रेशम विभाग में थे। काफी सालों से गौचर में रहते थे। वहीँ बस गए थे । हुकुम सिंह और देवकी जी का कोई पुत्र, पुत्री नहीं हैं। वह मूल जनपद पौड़ी गढ़वाल के खिर्सू ब्लॉक के हैं। लेकिन पति के देहांत के बाद उन्होंने कुछ बच्चों को गोद लिया। वह बच्चे आज बी टेक कर रहे हैं। देवकी जी के पिता का नाम श्री अवतार सिंह नेगी व माता का नाम श्रीमती बचन देई था। पिता श्री अवतार सिंह आज़ाद हिंद फौज के सिपाही थे। देवकी जी के पास पहले घर था। वह बेच दिया था। गरीब बच्चों को कामयाब बनाना था। अब गौचर में किराये के घर पर हैं, उन्हें पिछले तीन दिन से संसार की खबरों को देख कर ख्याल आया कि,मानव जीवन को बचाया जाना चाहिए। इसलिए उनके पास जो कुछ था, वह सब प्रधानमंत्री को सौंप दिया।

यह भी पढ़ें 👉  SSP नैनीताल ने नकली नोट गिरोह के नेटवर्क को किया ध्वस्त, शिवम वर्मा से मिली लीड तो पुलिस ने कड़ी से कड़ी जोड़कर मामले का किया खुलासा
Ad
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page