जिलाधिकारी सविन बंसल ने लिया पार्किग व्यवस्थाओ का जायजा
नैनीताल (nainilive.com) – कुछ दिनों बाद नयां साल दस्तक देने जा रहा है देश दुनियां के सैलानियों का नये साल का जश्न मनाने सरोवर नगरी आने का सिलसिला शुरू हो गया है, और साल के आंखरी दिन 31 दिसम्बर को बेतहाशा सैलानी पर्यटन नगरी मे हांेगें। पर्यटको को नैनीताल शहर मे नये साल का स्वागत करने व जश्न मनाने मे दिक्कत ना हो साथ ही शहर का यातायात सुगम बना रहे इसके लिए जिलाधिकारी सविन बंसल ने काफी समय पहले अस्थायी पार्किंग की व्यवस्थायें धरातल पर उतार दी है। जिलाधिकारी की रात दिन की मेहनत के बाद रूसी बाईपास, नारायण नगर, चारखेत में पर्यटको के वाहनो की पार्किग की सुविधा के लिए अस्थायी पार्किग अस्तित्व मे आ गयी है व पार्किग स्थलो पर मूलभूत व्यवस्थायें बिजली,पानी, शौचालय, जलपान गृह व सुरक्षा व्यवस्था मुक्कमल हो गई हंैै।
शनिवार की दोपहर जिलाधिकारी सविन बंसल ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार मीणा, प्रबन्ध निदेशक कुमायू मण्डल विकास निगम रोहित मीणा व अन्य अधिकारियों के साथ रूसी बाईपास व नारायणनगर चारखेत पार्किंग की मौका मुआयना कर व्यवस्थाओ का जायजा लिया। र्पािर्कग स्थलों पर विद्युत विभाग द्वारा पोल, उरेडा द्वारा सोलर लाइट, पेयजल विभाग द्वारा पेयजल व्यवस्था, नगर पंचायत द्वारा शौचालय व्यवस्था के साथ ही पुलिस द्वारा पुलिस बूथ व टैक्सी संचालको द्वारा प्रीपेड बूथ बना दिये गये है।
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -
Naini Live is a news portal which provides news across Uttarakhand and Madhya Pradesh. We do provide advertisement services as well.