जिलाधिकारी हो तो ऐसा – समय से पहले पूरा किया वादा, सी एच सी सुयालबाड़ी में तैनात किया दन्त शल्यक और उपलब्ध कराई डेंटल टेबल

Share this! (ख़बर साझा करें)

नैनीताल (nainilive.com)- बीते दिनों जिलाधिकारी सविन बंसल ने संयुक्त चिकित्सालय सुयालबाडी का निरीक्षण किया। व्यवस्थाओं मे कमी के चलते इस चिकित्सालय में ओपीडी की संख्या नही के बराबर थी। जिलाधिकारी के निरीक्षण के पश्चात चिकित्सालय की व्यवस्थाओं मे सुधार हो रहा हैै। जिसके कारण धीरे-धीरे ओपीडी मे मरीजो की संख्या भी बढ रही है। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी श्री बंसल ने बताया कि चिकित्सालय की पैथोलोजी लैब बन्द पडी है, जिसके कारण विभिन्न प्रकार की जांचे नही हो पा रही हैै। पर्वतीय इलाके में स्थापित इस चिकित्सालय को जन उपयोगी बनाने के लिए जिलाधिकारी बंसल ने कडे कदम उठाये हैं जिसका नतीजा यह हुआ कि चिकित्सालय मे डेंटल टेबल पहुच गई है, वही पैथोलोजी लैब के लिए आवश्यक उपकरण आदि की व्यवस्था भी हो गई है, एक सप्ताह के भीतर लैब मे तकनीशियन की भी तैनाती सीएमओ स्तर से कर दी गई हैै, 28 फरवरी से लैब एवं डेंटल चिकित्सा प्रारम्भ हो जायेगी।


जिलाधिकारी बंसल की पहल पर सामुदायिक स्वास्थ्य केेन्द्र कोटाबाग में डा0 शालिनी कपूर दंत शल्यक की तैनाती कर दी गई है, पूर्व व्यवस्था के अनुसार डा0 कपूर रोस्टर के अनुसार तीन दिन के लिए कोटाबाग आ रही थी तथा जवाहरलाल नेहरू चिकित्सालय रूद्रपुर मे सम्बद्व कार्यरत थी। जिलाधिकारी ने उनका सम्बद्वीकरण रूद्रपुर से समाप्त कर पूर्ण सेवायें कोटाबाग मे देने के निर्देश दिये थे जिसके क्रम में निदेशक चिकित्सा एवं परिवार कल्याण कुमाऊं संजय कुमार साह ने कोटाबाग चिकित्सालय में पूर्ण सेवायें देेने के आदेश निर्गत कर दिये है।

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल:स्नोव्यू वार्ड नं 5 से प्रत्याशी पत्रकार प्रकाश पाण्डेय का वादा: निष्पक्ष और ईमानदारी के साथ वार्ड की समस्याओं का होगा निस्तारण
Ad Ad Ad Ad
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page