कैप्टन अमरिंदर सिंह को मिला आदर्श मुख्यमंत्री अवार्ड

Share this! (ख़बर साझा करें)

नई दिल्ली (nainilive.com) पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह को आदर्श मुख्यमंत्री अवार्ड से नवाजा गया है. दिल्ली के विज्ञान भवन में आयोजित भारतीय छात्र संसद में कैप्टन अमरिंदर सिंह को पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी द्वारा यह पुरस्कार दिया गया. कैप्टन अमरिंदर सिंह को यह अवार्ड उनकी उत्कृष्ट शैक्षिक, अनुसंधान और अच्छी शिक्षा नीति के लिए दिया गया.

यह तीन दिवसीय कार्यक्रम 20 से 23 फरवरी तक इंडियन स्टूडेंट पार्लियामेंट फाउंडेशन, एमआईटी स्कूल ऑफ गवर्नमेंट औऱ एमआईटी वर्ल्ड पीस यूनिवर्सिटी (पूणे) द्वारा आयोजित किया गया था. इस मौके पर केंद्रीय मंत्री किरन रिजिजू, करण सिंह सहित कई बड़े नेता मौजूद रहे. बता दें कि हर साल यह अवार्ड दिया जाता है.

पुरस्कार ग्रहण करने के बाद कैप्टन अमरिंदर सिंह ने ट्वीट कर भारतीय छात्र संसद को धन्यवाद किया. उन्होंने कहा कि यह पुरस्कार पंजाब के लोगों और उनकी सरकार की ओर से पंजाब को एक बेहतरीन राज्य के रूप में स्थापित करने के लिए किए जा रहे प्रयासों का परिणाम है.

Ad
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page