पूर्वोत्तर रेलवे चलायेगा मंडुवाडीह से काठगोदाम के बीच एक पार्सल स्पेशल गाड़ी 8 से 15 अप्रैल तक प्रतिदिन

Share this! (ख़बर साझा करें)

गोरखपुर (nainilive.com )- रेल मंत्री द्वारा प्राप्त निर्देशों के अनुसार प्रत्येक क्षेत्रीय रेलवे प्रतिदिन अपने क्षेत्र में एक पार्सल स्पेशल गाड़ी का संचलन करेगी । इससे लोगो को आवश्यकता के अनुसार कम मात्रा में भी सामान पहुचाने या मांगने में सुविधा मिलेगी। पूर्वोत्तर रेलवे द्वारा मंडुवाडीह से काठगोदाम के बीच एक पार्सल स्पेशल गाड़ी 8 अप्रैल से 15 अप्रैल,2020 तक प्रतिदिन चलाई जायेगी जिसमें एक वी.पी.यू. तथा एक एस.एल.आर. होगा ।

पार्सल ट्रेन नंबर- एन. ई. आर.01 मंडुवाडीह- काठगोदाम पार्सल विशेष गाड़ी 8,10,12 एवं 14 अप्रैल,2020 को मंडुवाडीह से 6 बजे प्रस्थान कर गाजीपुर सिटी से 07.05 बजे, बलिया से 08.05 बजे, छपरा से 09.25 बजे, सीवान से 10.20 बजे, देवरिया सदर से 11.25 बजे, गोरखपुर से 12.25 बजे, बस्ती से 13.15 बजे, गोंडा में 14.20 बजे, लखनऊ (उत्तर रेलवे) से 16.30 बजे, बरेली से 19.30 बजे, रामपुर से 20.15 बजे, रुद्रपुर सिटी से 21.05 बजे तथा लालकुआं से 21.35 बजे छूटकर काठगोदाम 22.00 बजे पहुंचेगी ।एन.ई.आर.02 काठगोदाम- मंडुवाडीह पार्सल विशेष गाड़ी 9,11,13 एवं 15 अप्रैल, 2020 को काठगोदाम से 06 बजे, लालकुआं से 06.30 बजे, रुद्रपुर सिटी से 07.00 बजे, रामपुर से 07.50 बजे, बरेली से 08.40 बजे, लखनऊ ( उत्तर रेलवे) से 11.40 बजे, गोंडा में 13.45 बजे, बस्ती से 14.50 बजे, गोरखपुर से 15.45 बजे, देवरिया सदर से 16.40 बजे, सीवान से 17.45 बजे, छपरा से 19.05 बजे, बलिया से 20.00 बजे तथा गाजीपुर सिटी से 21.00 बजे छूटकर मंडुवाडीह 22.00 बजे पहुंचेगी।

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल:स्नोव्यू वार्ड नं 5 से प्रत्याशी पत्रकार प्रकाश पाण्डेय का वादा: निष्पक्ष और ईमानदारी के साथ वार्ड की समस्याओं का होगा निस्तारण

यह सुविधा पूर्वोत्तर रेलवे के सभी प्रमुख शहरों जैसे कि वाराणसी, गाजीपुर, बलिया, गोरखपुर, गोण्डा, लखनऊ, बरेली , रामपुर इत्यादि में उपलब्ध होगी। इसी प्रकार दक्षिण पश्चिम रेलवे द्वारा संचालित 00608 गोरखपुर- यशवन्त पुर पार्सल विशेष गाड़ी गोरखपुर से 8 एवं 15 अप्रैल 2020 को 13.00 बजे प्रस्थान कर पटना, दीन दयाल उपाधयाय ज., सतना जबलपुर, इटारसी नागपुर बल्लारशाह,सिरपुर कागजनगर विजयवाड़ा, गुदुर , चेन्नई,जोलापैट होते हुए तीसरे दिन यशवंतपुर पहुंचेगी। पूर्वोत्तर रेलवे के मुख्या जनसम्पर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह ने सभी से अनुरोध किया है कि इस सुविधा का लाभ उठावें । इस रेलगाड़ी के चलने से सामानों की आवाजाही और आवश्यक वस्तुओं की उपलब्धता में विशेष लाभ क्षेत्र को मिलेगा।

नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page