भारतीय वैश्य महासंघ महानगर देहरादून ने किया होली मिलान के भव्य कार्यक्रम का आयोजन

Share this! (ख़बर साझा करें)


देहरादून (nainilive.com)- भारतीय वैश्य महासंघ महानगर देहरादून द्वारा होली मिलन का भव्य कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें सांस्कृतिक पारंपरिक कार्यक्रमों के साथ ही रंग गुलाल इत्यादि उड़े। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलन कर हुआ, आने वाले अतिथियों का केसर गुलाल से तिलक कर स्वागत किया गया।


इला पंत द्वारा इस अवसर पर गणेश वंदना एवं पारंपरिक गीत प्रस्तुत कर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया।इस अवसर पर कलाकार सहज संगल द्वारा भरतनाट्यम प्रस्तुत किया गया साथ ही कनक कला केंद्र की गुरु बीना अग्रवाल जी द्वारा केदारनाथ धाम में आई आपदा पर नृत्य नाटिका प्रस्तुत की गई जिसे देखकर सभी भावविभोर हो गए, इसके पश्चात सरिता द्वारा गद्य भाव में होलि का दृष्टांत दिखाया, दंत कांति ने अपने बच्चों के साथ कार्यक्रम में समां बांध दिया, अंकिता द्वारा झूमर नृत्य प्रस्तुत किया, राधिका एवं कनिका अपने नृत्य से सभी का मन मोह लिया, राधा कृष्ण के मनमोहक नृत्य ने सभी को भक्तिमय में कर दिया।होली के मधुर गीत गाकर संदीप गुप्ता व राजेश गोयल ने वातावरण को मस्ती में कर दिया। जिन नव दंपत्ति की प्रथम होली थी उन सभी को गुलाब भेंट कर परिचय करवाया गया। पदम्श्री प्राप्त प्रख्यात चिकित्सक डॉक्टर योगी ऐरन एवं नर्सिंग के क्षेत्र में राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित मातृशक्ति सुनीता गोयल का सम्मान किया गया। इस अवसर पर प्रख्यात कवि राकेश जैन , जसवीर हलदर, सुबोध बाजपाई और अन्य कवियों ने होली पर एक से बढ़कर एक कविताएं सुनाकर सभी को हंसने पर मजबूर कर दिया।

यह भी पढ़ें 👉  आयुक्त दीपक रावत के जनता दरबार में फरियादियों की शिकायतों का हुआ मौके पर निस्तारण


प्रदेश अध्यक्ष विनय गोयल ने अपने उद्बोधन में कहा कि होली का पर्व हमें ऊर्जा प्रदान करता है वह आपस में भाईचारा सिखाता है यह पर्व आते ही चारों और एक अलग सी उमंग फैल जाती और एक दूसरे के साथ मिलकर अपने समाज के साथ-साथ अपने देश को भी आगे बढ़ती है ।मथुरा वृंदावन से पधारे कलाकारों की टीम ने फूलों की होली से नटखट होलीे नाम से समा बांध दिया।
इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष विनय गोयल, प्रदेश संयोजक राजेंद्र प्रसाद गोयल, प्रदेश संरक्षक नरेश बंसल ,महानगर अध्यक्ष विनोद गोयल, महानगर महामंत्री विवेक अग्रवाल, महिला महानगर अध्यक्ष रमा गोयल प्रदेश कोषाध्यक्ष राजेश सिंघल, महानगर कोषाध्यक्ष अजय कुमार गर्ग , के साथ ही महावीर प्रसाद गुप्ता, पुनीत मित्तल, महेश चंद गर्ग, सचिन गुप्ता, राजेश गर्ग, मीडिया प्रभारी संजय गर्ग, श्याम सुंदर गोयल, राज कमल गोयल, राजीव गर्ग, धर्मपाल अग्रवाल, हरिमोहन लोहिया, हरि राम महावर, सुधीर अग्रवाल, अरुण गोयल, मातृशक्ति में सीमा राजवंशी, अरुण लता ,मिथलेश गर्ग ,अनु गोयल, मीनाक्षी अग्रवाल ,वर्षा गोयल , दीपा अग्रवाल, नेहा गुप्ता ,शारदा गुप्ता अमिता गोयल, रीता गोयल, सीमा गोयल निधि अग्रवाल आदि उपस्थित रह, संचालन राकेश जैन एवं विवेक अग्रवाल ने किया।

Ad
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page